सरकार ने मांगे नही मानी तो एक नवम्बर को गुर्जर आन्दोलन करेगे-बैसला
बयाना भरतपुर
बयाना,26 अक्टूबर। अगर सरकार ने हमारी मांगे 31 अक्टूबर तक नही मानी तो आगामी एक नम्वर को गुर्जर समाज व गुर्जर आरक्षण संधर्ष समिति की ओर से प्रस्तावित आरक्षण आन्दोलन होकर रहेगा। अपनी मांगो को लेकर गुर्जर सडक पर भी आऐगे, रेल पटरियो पर भी आऐगे। यह बात सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य व कर्नल बैंसला के पुत्र विजय बैंसला ने यहां गांवो में जनसम्पर्क के दौरान मीडिया से बात करते हुऐ कही। उन्होने इस दिन बयाना उपखण्ड के गांव अडडा खूटखेडा, मदनपुर, महरावर, सिकन्दरा व नगला ज्ञानी आदि गांवो में समाज के पंच पटैलो व लोगो से आन्दोलन के सिलसिले में बातचीत करते हुऐ आन्दोलन की रूपरेखा व तैयारियो पर भी चर्चा की। उन्होने बताया कि यह आन्दोलन गुर्जर समाज व समाज के 80 गांवो का आन्दोलन होगा। और इस बार समाज अपने हक लेकर रहेगा। चाहे उसे कुछ भी करना पडे। उन्होने सरकार व मुख्यमंत्री पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुऐ कहा कि आरक्षण के मामले में ये सरकार अपना विश्वास खो चुकी है। गौरतलव रहे गत 17 अक्टूबर को यहां के गांव अडडा में हुई गुर्जर समाज की महांपचायत में उनकी मांगे एक नवम्बर से पूर्व नही माने जाने पर राजस्थान भर में चक्काजाम आन्दोलन किये जाने का ऐलान किया गया था। इस महापंचायत के बाद कर्नल किरोडी बैंसला व उनके पुत्र सहित 33 नामजद गुर्जर नेताओ के खिलाफ पुलिस कोतवाली बयाना में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।
बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,