नील गाय को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराई कार पलटी, फिर धूँ-धूँकर जल गई
बहरोड़ (अलवर, राजस्थान) दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के निकट सोतानाला पुलिया के पास नील गाय को बचाने के चक्कर में एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गाड़ी में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना के लगभग 10 मिनट बाद कार में अचानक आग लग गई और लगभग आधे घण्टे में कार पूरी तरहं जल गई। बहरोड़ से नगरपालिका की पहूॅची दमकल ने आग पर काबू पा लिया लेकिन गाड़ी पूरी तरह खत्म हो गई। सूचना पर कोटपूतली के पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहूॅच गई और आगजनी की सूचना अग्निशमन को दी। जिस पर बहरोड़ से पहूॅची दमकल ने आग पर काबू पाया। कार सवार यात्री खाटू श्याम जी जा रहे थे। बड़ा हादशा टल गया। बहरोड के फायर कर्मचारी पवन कुमार यादव ने बताया की फोन के जरिये सूचना मिली थी कि सोतानाला के पास मारुति गाड़ी में आग लगी हुई है। जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।