बरवाली में जूसरी सरपंच भाकर ने पाइप लाइन बिछवाकर मनाया जन्मदिन
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। ग्राम पंचायत जूसरी के सरपंच व सरपंच संघ के नागौर जिलाध्यक्ष प्रकाश भाकर जनप्रतिनिधि होने के कर्तव्य के तहत जनता के सभी कार्य करवाने के साथ साथ समाजसेवी की भूमिका भी बखूबी निभाते हैं। आमजन की जरूरत एवं सहायता के लिए भाकर स्वंय की ग्राम पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों में अपने निजी खर्च से कार्य करवाते रहते हैं। सोमवार को भाकर का जन्मदिवस था जिस पर उन्होंने समारोह या जश्न में फिजूल खर्च करने की जगह बरवाली ग्राम पंचायत में स्थित देव स्थान पर जलापूर्ति के ढाई हजार फीट पाइप लाइन बिछवाकर अपना जन्मदिन मनाया। ग्राम पंचायत बरवाली में वर्षों पुराना चतुरदास महाराज देव स्थान हैं। जिसकी मान्यता है कि लकवाग्रस्त रोगी के वहां जाने से रोगी ठीक हो जाता हैं। जिससे वहां प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती हैं। परंतु वहां जलापूर्ति की कमी से श्रद्धालुओं को परेशानी होती थी। जिसकी जानकारी मिलने पर जूसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने अपने खर्च से 2500 फीट पाइप लाइन बिछवा दी। जिससे अब देव स्थान पर जलापूर्ति की समस्या नहीं रहेगी। भाकर द्वारा श्रद्धालुओं के बैठने एवं विश्राम के लिए विश्रामस्थल के निर्माण में एक लाख रुपए की सीमेंट देकर भी सहयोग किया। इस दौरान टीकम भाकर, लक्ष्मणराम, भारताराम भाकर, रूपाराम बेनीवाल, रेखाराम बेनीवाल, जूसरी के पूर्व सरपंच मुकेश कुमार परिहार, संपत रणवा, राज बेनीवाल, गणपत रुलानिया, लक्ष्मणदास सहित अन्य मौजूद थे।