हरिपुरा की ढाणी चौलाई में कई वर्षों से बंद रास्ते को पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समझाइश से खुलवाया

ग्रामीणों ने चौधरी का माला व साफा पहनाकर किया अभिनंदन

Aug 17, 2021 - 23:54
 0
हरिपुरा की ढाणी चौलाई में कई वर्षों से बंद रास्ते को पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समझाइश से खुलवाया

बाघोली (झुंझुनू,राजस्थान/ लक्ष्मण सैनी) जोधपुरा पंचायत के राजस्व गांव हरिपुरा की चौलाई ढाणी में हरीपुरा व चक जोधपुरा जाने वाला रास्ता विवाद के कारण कई दिनों से बंद पड़ा था। ढाणी के लोगों में इस रास्ते को लेकर वापसी विवाद भी चल रहा था रास्ते में कई लोगों ने दीवार निकाल कर अतिक्रमण कर रखा था। सकड़ा रास्ता होने के कारण इस ढाणी में लोडिंग वाहनों का आना जाना बंद था। इसको लेकर पिछले दिनों ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित कर रास्ते के बारे में समझाईस की आपसी ग्रामीणों की समझाइश से जेसीबी चलाकर रास्ते को चौड़ा कर निकाल दिया। बीच में दीवार रास्ते में आ रही थी उसको भी दोनों तरफ से तोड़ कर बड़े वाहन निकलने की 13 फीट चौड़ाई कर दी। इसको लेकर सोमवार को पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी को ढाणी में बुलाकर रास्ते का फीता काटकर शुभारंभ करवाया। इसके बाद ग्रामीणों ने पूर्व विधायक चौधरी का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता धन सिंह साई ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष एवं सरपंच जतन किशोर सैनी, धर्मेंद्र मीणा सराय, पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया आदि थे। रास्ता निकलवाने में धन सिंह साईं व नोरंगपुरा के पूर्व सरपंच ताराचंद भावरिया की अहम भूमिका रही। यह रास्ता पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के समय 2018 में 13 फीट का कटान सुधा रास्ता करवा दिया था लेकिन ढाणी के लोगों में आपसी फूट होने से निकाला नहीं गया था। यह रास्ता निकलने से हरिपुरा से चक जोधपुरा जाने के लिए सीधा जुड़ेगा। हरिपुरा से 5 किलोमीटर चक्कर लगाकर चक जोधपुरा जाना पड़ता था। इस दौरान उपसरपंच शीशपाल वर्मा, लक्ष्मण राम, टोडा राम, जय सिंह, रोहिताश, मोहर सिंह, ताराचंद, राजूराम, महावीर, मांगू राम, शंकर लाल सैनी, प्रहलाद, नंदलाल आदि लोगों की सहमति से रास्ता निकाला गया था।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................