कालवा में 350 विद्यार्थियों को पिलाया रोग प्रतिरोधक काढ़ा
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले में बदलते मौसम व बच्चों में खांसी जुकाम बुखार के लक्षण मौसम के हिसाब से अधिक देखे जा रहे है। इसलिए आयुर्वेद विभाग द्वारा अपने स्तर पर और भामाशाहो का सहयोग लेकर विभिन्न आयुर्वेद दवाइयों का मिश्रण कर काढ़ा निर्मित कर जगह-जगह पिलाने का कार्य इन दिनों जोरों से किया जा रहा है।मकराना उपखण्ड में विभिन्न आयुर्वेद औषधियों से निर्मित काढा डॉक्टर सत्य प्रकाश सेन के निर्देशन में कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए पिलाने का कार्य पिछले कई दिनों से किया जा रहा है। इसी क्रम में शहीद किशन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय कालवा में भी छात्र छात्राओं को डॉक्टर सत्य प्रकाश सेन के निर्देशन में काढ़ा पिलाया गया। प्रधानाचार्य व पीईईओ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को मौसमी बीमारियों से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। डॉक्टर सत्य प्रकाश सेन ने उपस्थित लोगों को कहा कि होने वाली कई प्रकार की बीमारियों को एलोपैथिक दवाइयों से रोका जा सकता है, लेकिन बीमारियों को होने से पहले ही रोकने का कार्य आयुर्वेद हमेशा करता आया है। इस अवसर पर पी ई ई ओ नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रधानाध्यापक एके भाटी, डॉक्टर सत्य प्रकाश सेन, अध्यापक छोटू राम द्वारा विद्यालय के 350 विद्यार्थियों को काढ़ा पिलाया गया। इस दौरान संस्था के विधान कुमार, हरीश कुमार, छोटू राम, जसवंत सैनी ओमप्रकाश रांकावत, राम गोपाल, सचिन कुमार, मुकेश कुमार, संतोष चौधरी, कृष्णा भींचर सहित अन्य स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।