खानपुर डाग रान में सरकारी स्कूल की तरफ जाने वाले रास्ते पर भरा हुआ कीचड़, आमजन सहित छात्रों का निकलना हुआ मुश्किल
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड के खानपुर डागरान गांव में खेडी कि तरफ से पुर की तरफ जाने वाली सड़क जो की सरकारी स्कूल की तरफ जाने का मुख्य रास्ता हे। इस रास्ते में काफी दिनों से गडडे पर गंदा पानी भरा रहता था। इस को लेकर मीडिया पर काफी बार खबर चली जिसका असर यह हुआ कि इस पर मलबा डाल कर कार्य शुरू हुआ।लेकिन किन्हीं कारणों के चलते कार्य काफी दिनों से बंद हे। इस बीच पिछले दिनों हुई बरसात से इस मार्ग पर पानी भर गया जो वाहनों के लगातार इसमें से होकर निकलने से राबड़ीनुमा कीचड़ में तब्दील हो गया है। इस रास्ते से होकर विद्यालय हेतु छात्रों का आना जाना लगा रहता है। अब कीचड़ इतना अधिक हो गया है कि यहां से होकर अब निकलना बहुत ही मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते से विद्यालय जाने वाले पालक पालिका कई बार कीचड़ में गिर चुके हैं इसके अलावा विद्यालय जाने वाली महिला शिक्षक भी इधर से कई बार गिरते-गिरते बची है इसके अलावा कई अन्य राहगीर भी इस कीचड़ में बाइक सहित गिर चुके हैं।
ग्रामीणों की मांग व स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए इस रास्ते से कीचड़ की समस्या को ख़तम करना चाहिए, ताकि आवागमन में कोई समस्या नहीं हो। और शीघ्र ही इस रास्ते का निर्माण करवाकर इस समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाई जा सकती है।