खेडली कठूमर मे विकास अधिकारी व नगर पालिका ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए विवाह स्थलो का किया औचक निरक्षण
खेरली (अलवर,राजस्थान/ रोहित सिंघल) कस्बे में विकास अधिकारी,तहसीलदार, सीवीईओ,व ईओ के नेतृत्व में कार्यवाही कर मैरीज होमो का निरक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के तीन.मैरीज होम गौरव पैलेस,शिव पैलेस,जगदम्बा पैलेस का विकास अधिकारी समय सिंह मीणा,तहसीलदार गिरधर लाल मीणा, सीवीईओ योगेंद्र कुशवाहा, व नगरपालिका इओ किंगपाल सिंह द्वारा कार्यवाही की गयी जिसमें सभी व्यवस्थाऐ सही पायी गयी वही विकास अधिकारी समय सिंह मीणा ने बताया कि खेरली सहित कठूमर क्षेत्र में मैरीज होमो का निरक्षण किया गया जिसमें कठूमर के चार व खेरली के तीन मैरीज होमो का निरक्षण किया गया जिसमें सभी व्यवस्थाऐ सही पायी गयी वही उन्होंने बताया कि सभी मैरीज होमो में सभी व्यवस्थाऐ कोरोना गाइलाइन के हिसाब से पायी गयी तथा सभी मैरीज होमें में 50 से कम ही लोग मिले वही उन्होंने बताया कि जगदम्बा पैलेस के सामने स्थित धर्मशाला की सुचना मिली जिस पर उसमें भी चैंकिग की गयी लेकिन 4 लोग ही पाये गये। इस मौके पर एस आई रामभरोसी मीणा,जीतेस सैनी,रामराज सैनी,अशोक पंडा,हरवीर गुर्जर,रोनित तिवाडी,दिनेश प्रजापत सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।