लक्ष्मणगढ़ न्यायालय में पक्षकारों की समझाइश कर लगभग 115 प्रकरणों का कराया समझौता
धन व समय की हुई बचत, दोनों पक्षकारों ने न्याय शिविर की करी भूरी भूरी प्रशंसा
अलवर,राजस्थान / गिर्राज प्रसाद सोलंकी
लक्ष्मणगढ़ कस्बे में राजस्थान विविध सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला विविध सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लक्ष्मणगढ़ मुख्यालय पर अपर जिला सेशन न्यायाधीश के प्रकरण हेतु वह अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश प्रकरण हेतु मुख्य पीठासीन अधिकारी की बैच का गठन किया गया कुल यहां 2 बैच का गठन किया गया जिसमें पक्षकारों से समझाइश कर अपर जिला सेशन न्यायाधीश के 35 प्रकरण अपर मुख्य न्यायाधीश के 58 प्रकरण सहित मुंसिफ मजिस्ट्रेट न्यायालय के 20 प्रकरणों का निस्तारण किया गया यह लोक अदालत लॉकडाउन जैसी स्थिति को देखते हुए काफी सफल रही
पक्षकारों के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से तथा फिजिकल एविडेंस से काफी समझौते किए गए । इस लोक अदालत के दौरान अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ राजपाल मीणा, व दितीय बेच के अध्यक्ष साधना सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मणगढ़ के द्वारा कुल 115 लोक प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें अवार्ड पारित राशि 40,53 881 की गई।लोक अदालत के नाजिर सचिव विनोद टेलर, वही लोक अदालत के सदस्य प्रहलाद सिंह चौधरी, अशोक तिवाडी, वे शिविर के दौरान एडवोकेट प्रमोद जैन रणजीत सिंह सैनी गुरनाम सिंह एडवोकेट नरपत सिंह एडवोकेट रतन सिंह, नितिन जैन, जगदीश प्रसाद शर्मा, सहित न्याय परिसर में उपस्थित सभी कर्मचारी गण सहित अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।