कई राज्यों में कोरोना की स्थिती इतनी भयावह हो गई है मरने वालों को भी शमशान में लगानी पड़ रही है लाइन- पहाडिया
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया और भिवाड़ी एसपी राममूर्ति जोशी ने सोमवार को बहरोड़ क्षेत्र कर दौरा किया। बहरोड़ में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना महामारी को लेकर उनको राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाईड लाईन की शख्ताई से पालना करवाने के दिशा-निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने प्रेस वार्ता में कहा कि राज्य सरकार ने जन अनुशासन पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिये हैं। साथ ही अन्य राज्यों से आने वालें लोगों की आरटीपीसीआर चैक करके राजस्थान में प्रवेश दिया जायेगा। मै और एसपी चैक पोस्ट पर जाकर चैक करेंगे कि वहाॅ आने वाले लोगों के लिए समुचित व्यवस्था है या नहीं है। पुलिस प्रशासन और मैडिकल के कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी है। अब हम राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप शख्त कदम उठाने वाले हैं। बार-बार कहने के बाद भी अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उनको सीज करेंगे, जुर्माना लगायेंगे, चालान करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो एफआईआर भी दर्ज करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि हम मीडिया के माध्यम से कहते हैं कि सभी लोग कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन करें। 10 वर्ष तक के बच्चे, 60 साल से उपर के बुजुर्ग और गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति घर से बाहर नही निकलें। कोरोना महामारी से स्थति इतनी भयावह आ गई है कि कई राज्यों में अस्पतालों में भी जगह नहीं मिल रही है यहाॅ तक कि देवलोक गमन हो जाने बाद भी शमशान में लाईन लगानी पड़ रही है। कुछ लोग ये भी कहते हैं ये बीमारी गाॅव की नहीं है शहर की है। ऐसा नहीं है कोरोना सब जगह है। ये बहुत ही घातक और जनलेवा बीमारी है। अब हमकांे शख्त कदम उठाने पडेंगे। व्यापारियों ने पूरा सहयोग किया है। आगे भी व्यापारी मास्क लगा कर रखें और बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान नहीं देवें। हमने गाॅवों में भी सीईटी और एसीटी कमेटी बना रखी हैं। इसके अलावा और भी कमेटियां गठित की गई हैं जिनमें प्रधानाचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बीएलओ आदि कार्य कर रहे हैं। जिस विभाग के आॅफिस बन्द हैं उनके कार्मिकों की कोरोना में ड्यूटी लगाई गई है। जो कार्मिक कार्य नहीं करेगा उनके खिलाफ आपदा प्रबन्धन 2005 के तहत एफआईआर दर्ज की जायेगी। उसके बाद बोर्डर पर बनाये गये चैक पोस्टों का निरीक्षण किया।