बहरोड़ में कोविड गाइडलाइनो की उड़ी धज्जियां, सूचना पर पुलिस प्रशासन ने संभाली स्थिति
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ कस्बे में सोमवार को सरकार के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही थी धज्जियां। कस्बे में स्थित सीएसडी केंटीन में सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये और लम्बी कतार लग गई। जिससे सोशल डिस्टेंसिग की धज्जियां उड़ती नजर आई। वहीं अल सुबह सभी बाजार रोजाना की तरहं खुल गये थे। बाजार खुलने की वजह से कस्बे में फिर एक बार भीड़-भाड़ का माहौल बन गया था। जिला कलेक्टर के शख्त आदेशों के बावजूद बहरोड़ में कोरोना गाईड लाईन की खुले आम अवहेलना हो रही थी। सूचना मिलने पर बहरोड़ थाना अधिकारी विनोद सांखला, तहसीलदार विक्रम सिंह, एसीएम रविकान्त सिंह ने स्थिति को सम्भाला और समझाईस कर कैंटीन को बन्द करवाया। पुलिस प्रशासन के हरकत में आने के बाद लगभग बाजार भी बन्द कर दिया। एसीएम रविकांत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीएसडी कैंटीन में लीकर बेची जा रही थी। जो सरकार की गाईड लाईन के अनुसार गलत है। केवल आवश्यक वस्तुओं की ही बिक्री कर सकते हैं। सूचना मिलने हमने लोगों को समझाईस कर वापिस भेज दिया है वहीं लीकर कैंटीन को तीन तारीख तक सील करवा दिया है। कल की गाईड लाईन का लोगों के पास सन्देश नहीं पहूॅचा था कि कोनसी चीज अनुमत है और कोनसी चीज अनुमत नहीं है। बाजार को भी पहले की तरह जल्दी ही बन्द करवा दिया जायेगा। मुख्य रूप से दूध, डेयरी और फल सब्जी ही है। किराना की दुकान भी हम जो अनुमत करेंगे वो ही सायं पाॅच बजे तक खुली रहेंगी। वहीं थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि सीएसडी कैंटीन में लीकर बेची जा रही थी। फोजी भाईयों को ये मालूम नहीं था कि लीकर की दुकान आज बन्द हो जायेगी और ये लीकर लेने आ गये। इनको समझाईस कर भेज दिया गया है। जनरल कैंटीन को खुला रखा गया है और सरकार की गाईड लाईन की पालना करने के लिए कह दिया गया है। साथ ही सरकार की गाईड लाईन के अनुसार कैंटीन की लीकर की दुकान को सीज कर दिया गया है।