निजी स्कूल संचालक फीस के चक्कर में बच्चों की जिन्दगी से कर रहे हैं खिलवाड़, जिम्मेदार बने मूकदर्शक
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड़ उपखण्ड क्षेत्र में अभी भी फीस के लालची कुछेक निजी शिक्षण संथान संचालक कोरोना महामारी से नासमझ बच्चों को विद्यालय परीसर में बुलाकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। संचालकों को मालूम है कि उनकी छोटी सी गलती बच्चों पर भारी पड़ सकती है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को खरखड़ा गाॅव में एक निजी स्कूल संचालक चोरी छुपे नासमझ बच्चों को बिना ड्रेस स्कूल में बुलाकर शिक्षण कार्य संचालन कर रहा है। बच्चों को विद्यालय परीसर में बन्द कमरे बैठाकर विद्यालय भवन के मुख्य दरवाजे को बन्द कर शिक्षण कार्य कर करवा रहा है। जबकि राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाईड लाईन के अनुसार 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें सभी कार्य स्थल, व्यवसायिक प्रतिस्ठान और बाजार बन्द रहेंगे। केवल अतिआवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। लेकिन खरखड़ा में निजी स्कूल संचालक नियमों की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। सीबीओ शशी कपूर से पत्रकारों ने इस बारे में बात की तो कहा कि आॅफिस बन्द हैं और ना ही मेरे पास गाड़ी है।