जागा नगर-पालिका प्रशासन: जालूकी रोड स्थित प्रमुख नालों की शुरू हुई सफाई
लक्ष्मणगढ़ (कमलेश जैन) नालों की साफ-सफाई से मुंह फेर चुकी नगर पालिका को प्रमुख नालों की याद आ गई है। कस्बे के बदहाल अतिक्रमण हुए नालो की बुधवार से नपा प्रशासन ने नालों की सफाई शुरू करा दी है। पहले जालूकी रोड स्थित पास बने प्रमुख तालाब बने नाले में जेसीबी लगा सफाई शुरू कराई है। जालूकी रोड स्थित पुराने बस स्टैंड के समीप सब्जी मंडी के पास पानी निकासी के अभाव में काफी लंबे समय से गंदा पानी एकत्रित होकर तालाब बना हुआ था। इस से नजदीकी आवासो में सीलनआ गई। वहीं आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी के सामना करना पड़ रहा था। कई बार मोहल्ले वासियों ने इसकी शिकायत नगर पालिका में की गई थी। कस्बे के लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा नालो की सफाई के साथ ही गंदे नालों के पानी निकासी मार्ग को अनदेखा किया जा रहा है। कस्बे का गंदे नालों का पानी खाई में पुराने समय से जा रहा था। जिसको नहर में छोड़ा जा रहा है। वर्तमान में पानी निकासी मार्ग अतिक्रमण से ग्रस्त पड़ा हैं।
नाले सफाई के अभाव में कूड़ों से पटे पड़े थे। पन्नी से पटे नाले चोक हो जाते हैं ।और पानी का बहाव नहीं हो पाता। इससे पानी निकासी के अभाव में सब्जी मंडी के पास गंदा तालाब बना हुआ था । लोगों का कहना है कि पिछले दिनों में नाला सफाई बजट आने के उपरांत भी नालों की हालात जस के तस रहे। नगर पालिका द्वारा नालो की सफाई की हकीकत देखने खुद सफाई निरीक्षक के साथ सहायक लेखा अधिकारी सोम दत्त शर्मा रवि चौधरी राहुल मीणा चेतराम मीणा विकास हेमंत जांगिड़ आदि मौजूद रहे। नालो की सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि जल्द ही सभी नालों की सफाई करा दी जाएगी। जिसकी सूचना आज गुरुवार से माइक द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में नालो पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की दे दी गई है।