जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मनाया मोक्ष कल्याणक
लक्ष्मणगढ़ (कमलेश जैन) जैन धर्म के प्रवर्तक संसार को जीवन की कला बताने वाले, सत्कर्म के उपदेशक जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक गुरुवार को कस्बे के श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर में विधि-विधान और पूजा अर्चना के साथ मनाया गया।
आदिनाथ भगवान के निर्वाण उत्सव पर सुबह से ही दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। निर्वाण उत्सव के अवसर पर श्री दिगंबर जैन आदिनाथ मंदिर में आदिनाथ भगवान का अभिषेक व शांति धारा के बाद सामूहिक पूजन किया गया । जैन समाज के अध्यक्ष सुमेरचंद जैन ने बताया कि शांति धारा का पुनर्जन मोंटू जैन लोकेश जैन मुकेश जैन रोहित जैन सुमेर चंद जैन इंदिरा जैन द्वारा लिया गया। मोक्ष कल्याणक के अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित हुआ। सुबह के समय मंदिर में घंटे घड़ियाल एवं जयकारों की गूंज में नित्य नियम पूजा प्रक्षाल के उपरांत शांतिधारा की गई। जिसमें विश्व शांति एवं कल्याण की कामना की गई। सांयकाल जैन मंदिर जी में भक्तामर पाठ व दीपकों से महाआरती की गई। इस मौके पर जैन श्रद्धालुओं की भीड़ रही।