रामगढ़ मे हुआ शहरी ओलंपिक खेल का उद्घाटन: खेल को खेल की भावना से खेले- अमित वर्मा
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ रेलवे फाटक के पासखेल मैदान पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 नगर पालिका रामगढ़ खेलों का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अमित वर्मा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जेपी जयसवाल नेकी।विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिकाजेइन मिथिलेश मीणा नगरपालिका पार्षद दौलत राम प्रजापत मांगीलाल वर्मा रईस खान राजू खंडेलवाल अमित भारद्वाज पत्रकार मनोनीत पार्षद रिंकू सैनी बाबा पार्षद धीरज शर्मा पार्षद सोहनलाल जाटव पार्षद चंद्रपाल भारद्वाज पार्षद अकबर खान देशराज संजय खंडेलवाल पंकज साहू सतीश कुमार जयराम मीणा भूतपूर्व सैनिक भामाशाह कांग्रेस युवा नेता शौकत खान नगर पालिका के श्रीराम मीणा महेंद्र चौधरी जुगल किशोर विक्रम सिंह सुनील कुमार सुरेश नागपाल व्याख्याता ने। जानकारी दी बताया टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ है प्रतियोगिता में 6 खेलों को सम्मिलित किया गया है। बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने मतदाता गीत मतदाता पर्यावरण पर लघु नाटिका एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य जसवंत सिंहने सभी का आभार प्रदर्शित किया उपखंड अधिकारी महोदय ने विधिवत रूप से उद्घाटन घोषणा की एवं मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी अमित वर्मा फुटबॉल को किक लगाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश नागपाल व्याख्याता व शौकीन खान ने किया