लक्ष्मणगढ़ कस्बे साहित तहसील क्षेत्र की समस्याओं से कराया राज्य सरकार को अवगत
लक्ष्मणगढ़ (अलवर /कमलेश जैन) कस्बे के जागरूक नागरिक समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सुभाष तिवाड़ी ने कस्बे एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर पत्र द्वारा राज्य सरकार को अवगत कराया है।
- मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, जयपुर
- मंत्री, शहरी विकास राजस्थान सरकार जयपुर
- निदेशक शहरी विकास राजस्थान सरकार जयपुर
- जिला कलेक्टर, अलवर
- प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, जयपुर
- जिलाध्यक्ष महोदय भाजपा, अलवर
एक तरफ सम्पूर्ण प्रदेश में शहरी विकास को ध्यान में रखकर समस्त नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओं मे विकास एवं संचालन के नाम पर लेखा अनुदान बजट पारित हो रहे है वहीं दुर्भाग्यशाली एवं पूर्व विधायक के द्वेशतापूर्ण तरीके से चार वर्ष पूर्व नव गठित नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के आज दिनांक तक चुनाव नही होने के कारण नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ (अलवर )का कैसे होगा लेखा अनुदान बजट पेश ....
कुछ बिंदु जो मेरे संज्ञान में आये है जिनपर हम सभी को निश्चित रूप से ध्यान देना चाहिए ताकि नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के ईमानदारी से विकास हो सके।
- --कौन करेगा इस बजट की समीक्षा,
- --कौन देगा और किसे मिलेगा समीक्षा का अधिकार,
- --किन किन के माध्यम से बनेगा या तैयार होगा नगरपालिका क्षेत्र के विकास का मास्टर प्लान ,
- --लेखा अनुदान बजट में किन किन की होगी जन सहभागिता, ओर कौन करेगा उनकी नियुक्ति,
- -- क्या लेखा अनुदान बजट के लिए आमजन से पूछा जायेगा क्षेत्र के विकास कार्यों के बारे में,
- -- क्या कस्बे की मुख्य समस्या बाईपास का होगा निर्धारित स्टेट हाइवे के मापदंडों के अनुरूप ईमानदारी से समाधान,( मालाखेड़ा सड़क मार्ग स्थित बावड़ी से लक्ष्मणगढ़, लीली बांध होते हुए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के नजदीक कठूमर रोड तथा मालाखेड़ा रोड से लक्ष्मणगढ़ बांध की पाल पाल होते हुए जालुकि गोविंदगढ़ सड़क मार्ग स्थित बड़े खुरे तक पूर्व सर्वेक्षण अनुसार )
- -- क्या कस्बे के अन्दर मुख्य सड़क मार्ग बावडी़ से लेकर पुराना बस स्टैंड(गोल चक्कर) तक अतिक्रमण ओर चक्काजाम से मिलेगी मुक्ति,
- --क्या कस्बे की मुख्य समस्या पानी निकासी के लिए खुलेंगे प्राचीन नाले एवं नाली मार्ग जिन पर हो चुके हैं अतिक्रमण,
- --सिंचाई विभाग के लक्ष्मणगढ़ बांध के पानी निकासी मार्ग जो कनवाडां बांध कि ओर तथा नजूल सम्पत्ति किले के चारों ओर बनी प्राचीन खाई में आनेवाले नाले एवं रास्ते खुलेंगे,
- --बजट में क्या निजात मिलेगी हमें जहरीले पीने के पानी से तथा
- --क्या बजट में निजात मिलेगी वर्ष 1961मे शुरू हुई कस्बे की बासठ वर्ष पुरानी पेयजल योजना से ,
- --क्या बजट में होगी जलदाय विभाग की कस्बे को मिठे पानी सप्लाई हेतू पूर्व में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत बने करोड़ों के प्लानों की समीक्षा,
- -- नगरपालिका क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के रेवेन्यू (राजस्व) रेकार्ड में दर्ज सैकड़ों बीघा चारागाह भूमि की मुक्ति के साथ उनके विकास की समीक्षा,
- -- क्या नगर पालिका क्षेत्र में बढते आवारा पशुओं से आमजन को निजात दिलाने की होगी समीक्षा , इसके अतिरिक्त अन्य सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण , शिक्षा, चिकित्सा, नरेगा व नवीन विकास कार्य इत्यादि की कौन किस अधिकार से बजट में करेगा समीक्षा
क्या बाहर से आने वाले प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों को ज्ञात है लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में विकास के नाम पर कराये जाने वाले मुख्य बिंदु व समस्याओं के साथ कौन कौन सी आवश्यकता है और कौन सी नहीं क्या सब इन्हीं के भरोसे चलेगा ? या वो लोग जो भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के मुंह लगे हुए है जैसा कांग्रेस शासन काल मे होता आया है जिन्होंने नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ में करोड़ों के भ्रष्टाचार में सहभागिता निभाई हो ?
अबतक नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ के गठन से आज तक किसी भी प्रकार की कोई मीटिंग का नही होना तथा आमजन के साथ पूर्व जन-प्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं देना। नवगठित नगरपालिका के गठन से आज दिनांक तक आय व्यय का ब्योरा आमजन के समक्ष नही रखना तथा चुपचाप भ्रष्ट आचरण से आडिट कराकर ईमानदारी का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना जैसा अब तक देखा गया है ?
सभी क्षेत्र वासियों के अतिरिक्त समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं प्रदेश व जिला भाजपा संगठन पदाधिकारियों से निवेदन है कि नगरपालिका के साथ तहसील क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर आगे बढ़े एवं एक दूसरे का सहयोग करे।
"हम कौन थे क्या हो गये, ओर क्या होंगे अभी ।
आओ मिलकर विचारे, यह समस्या हम सभी ।।
सभी से अनुरोध है मेरे ध्यान एवं ज्ञान से कुछ रह गया हो तो आप भी निराकरण एवं विकास में भागीदार बनें।
सुभाष तिवाड़ी लक्ष्मणगढ़,