राजपुर बड़ा गांव में वन विभाग द्वारा करवाए जा रहे अनियमित कार्यों को रोकने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा में मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने वन चौकी पर पहुंचकर सरपंच अंजना शर्मा व नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा मंज वन विभाग द्वारा करवाए जा रहे अनियमित कार्यों को रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा में वन विभाग द्वारा खसरा नंबर 578 में बने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के ऊपर खसरा नंबर 575 गैर मुमकिन पहाड़ की भूमि में पानी के सारे नालों को मोड़ कर जोहड़ी का निर्माण करा दिया गया है जिससे आवासीय विद्यालय के भवन सहित वहां बने आसपास के सभी मकानों को ढहने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा कार्य के तहत राजपुर बड़ा गांव के एनीकट व जोहड़ में गढ़ के नाले का पानी लाने के लिए जो निर्माण कार्य करवाया गया था उसे भी वन विभाग द्वारा तोड़ दिया गया। साथ ही वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायत की आबादी 578 के ऊपर गैर मुमकिन पहाड़ की भूमि के नालो को आबादी के ऊपर मोड़ दिया गया। व ग्राम पंचायत की चारागाह व गैर मुमकिन पहाड़ की भूमि पर अपना कब्जा जमा रखा है जिसके चलते यहां के ग्रामीणों को अपने पशुओं को चराने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की है। इधर राजपुर बड़ा गांव की वन चौकी के वनपाल राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों की जो समस्या है उसे उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा साथ ही मौका निरीक्षण कर समस्या का शीघ्र ही समाधान करा दिया जाएगा। प्रदर्शन के मौके पर राम खिलाड़ी गुर्जर, लालूराम रेबारी, राकेश कुमार गुर्जर, बाबू रेबारी, कजोड़ मल सैनी, मीठु रेबारी, राम खिलाड़ी मीणा, लोकपाल धाकड़, सुरज्ञान गुर्जर, जगदीश गुर्जर, मोहनलाल गुर्जर, मोदी सिंह धाकड़, धर्म सिंह धाकड़, रामअवतार मीणा, मोती लाल , गोविंद, अंगद, मुकेश माली, बूबन रेबारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट