सीकर में विधायक की गाड़ी का कटा चालान आपा खोकर विधायक ने किया पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार
सीकर (राजस्थान)
महाराष्ट्र के चिमूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृति कुमार सालासर जा रहे थे और उन्हें पता भी ना लगा कि उनकी गाड़ी कब नो एंट्री में घुस गई इस पर सीकर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही।
राजस्थान के सीकर जिले के कल्याण कॉलेज के पास यातायात पुलिस चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की गाड़ी नो एंट्री में घुस गई यातायात पुलिसकर्मियों ने चालान काट दिया इसके बाद महाराष्ट्र के विधायक आग बबूला हो गए और पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र करने लगे जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक कृति कुमार उर्फ बंटी और उनके चार साथियों को शांति भंग के आरोप में बंद कर दिया
उपखंड अधिकारी के सामने पेश कर जमानत पर छोड़ा गया विधायक
विधायक को पुलिस द्वारा धारा 151 में बंद करने के बाद विधायक के पिता नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस ने उनके बेटे विधायक कीर्ति कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया कहा कि कागज दिखाने के बाद भी आधे घंटे तक उनकी गाड़ी को नहीं छोड़ा गया वही कहा कि आजकल चालान ऑनलाइन हो जाता है लेकिन यातायात पुलिस ने ऑनलाइन चालान ना कर उनके साथ दुर्व्यवहार किया