सिकराय में जिला कलेक्टर ने सरपंचों की सुनी समस्याएं जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

Jan 29, 2022 - 13:25
 0
सिकराय में जिला कलेक्टर ने सरपंचों की सुनी समस्याएं जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सिकराय (दौसा, राजस्थान/ दिनेश सैहणा)  जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने शुक्रवार को पहली बार पंचायत समिति सिकराय में पहुंचे जहां उनका प्रधान प्रतिनिधि शिवराम मीणा के द्वारा साफा बंधा कर स्वागत किया। जिला कलक्टर ने बैठक में मौजूद सरपंचों से एक एक कर समस्याएं ली और जल्दी ही समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित  किया। इसके पश्चात जिला कलक्टर सिकराय पंचायत समिति के सभागार में पहुंचे जहां उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों और सरपंचों की बैठक ली । बैठक में सरपंचों ने सड़क, पानी, बिजली और रास्ते सहित अनेक समस्याएं बताई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मौजूद अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समय पर समाधान किया जाए। 
 जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र के लोग समस्याओं को लेकर बड़ी जल्दी ही सड़कों पर, रेल की पटरी पर उतर आते हैं। उन्होने कहा कि समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारी या मुझे बताएं। अगर समस्या का समाधान नहीं होता ह,ै उसके बाद आप आंदोलन कर सकते है। बैठक के दौरान मेहंदीपुर बालाजी में सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर भी जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुये कहा कि जल्दी ही सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटा लिया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी । इस दौरान बड़ी संख्या में सरपंच और अधिकारी मौजूद रहे ं। गीजगढ़ सरपंच की ओर से आग्रह किया गया कि आबादी भूमि का जल्दी ही सर्वे किया जाए तो कलेक्टर ने वन विभाग और तहसीलदार को निर्देश दिये कि जल्द टीम बनाकर सर्वे किया जाए जिससे लोगों की समस्याओं को समाधान मिल सके और लोग अपनी जमीन का पट्टा बनवा सके। सरपंच चांदेरा के द्वारा भी कई समस्याएं जिला कलेक्टर को बताई, सरपंच कमलेश मीना के द्वारा खाद्य राशन सामग्री में लोगों के नाम जुड़वाने के लिए पोर्टल जल्द चालू करने का भी आग्रह किया तो जिला कलेक्टर ने आश्वासन देते हुए कहा जल्दी ही पोर्टल चालू हो जाएगा और लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिल सकेगा। 
         ग्राम पंचायत ठीकरिया में राशन डीलर नहीं होने को लेकर भी जिला कलेक्टर से आग्रह किया और जिला कलेक्टर ने जल्द ही डीलर नियुक्त करने के लिए भी आश्वासन दिया है। वही बैठक में ग्राम पंचायत मानपुर सरपंच नेतराम मीणा के द्वारा कलेक्टर से आग्रह किया कि मानपुर में बने खेल मैदान का भी विकास करवाया जाए और खेलकूद की व्यवस्था हो सके तो कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही शिक्षा विभाग की टीम पहुंचकर खेल मैदान का निरीक्षण करेगी और खेल मैदान को मॉडल खेल मैदान बनाया जाएगा। 
 बैठक के दौरान एसडीएम रणजीत सिंह गोदारा, विकास अधिकारी राजेश मीणा, तहसीलदार रामअवतार मीणा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी अजीत मीणा, पर्यवेक्षक ललिता गुर्जर, जलदाय विभाग सहायक अभियंता सतीश मीणा, नरेगा सहायक अभियंता चंदन मीणा, पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता फूलसिंह मीणा, घूमना सरपंच विपिन मीणा, पीपलकी सरपंच बत्तूराम मीणा अन्य सरपंच भी मौजूद रहे।
महिला कीे पीड़ा सुनकर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को दिये समाधान करवाने के निर्देश
 पंचायत समिति सिकराय में पंचायत समिति की बैठक सम्पन्न होने के बाद  ग्राम पंचायत गढ़ से एक महिला दो अपने बच्चों के साथ पीड़ा लेकर पहुंची तब जिला कलेक्टर अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना होने लगे थे। लेकिन महिला की पीड़ा को देखकर वह ठहर गए तो महिला ने पेंशन योजना में नाम जुड़वाने और खाद्य सामग्री में नाम जुड़वाने का आग्रह किया । इस पर जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि पीडित महिला को जल्द पेंशन योजना व खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है