डाैराेली शिविर मे एसडीएम व बीडीओ से शिविर मे बच्चाे ने पूछा RAS बनने का मंत्र, एसडीएम ने कहा लगन व मेहनत ही सफलता की कुंजी
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) कठूमर उपखण्ड क्षेत्र के डाैराेली मे शिविर के दाैरान एक बच्चे ने एसडीएम रामकिशाेर मीणा व विकास अधिकारी समय सिह मीणा से आरएएस बनने की इच्छा प्रकट करते हुए मंत्र पूछा। जिस पर एसडीएम ने कहा की मेहनत लगन की सफलता की कुंजी है।
जानकारी के अनुसार कठूमर क्षेत्र की ग्राम पंचायत डाैराैली मे आयाेजित प्रशासन गांवों के संग अभियान मे एक बच्चा चेतराम कोली ने शिविर में आकर के एसडीएम रामकिशोर मीना एवं विकास अधिकारी समय सिंह मीना से आरएएस बनने की इच्छा प्रकट की और मंत्र पूछा। जिस पर एसडीएम रामकिशोर मीणा ने माइक पर अनाउंस कर सभी तैयारी करने बाले बच्चाे काे मंच पर बुलाकर सबको एक साथ मंत्र दिया।
उन्हाेने कहा की आप लगन व मेहनत से किसी कार्य के पीछे लग जाते हैं। तो निश्चित रूप से आपको मिलती है। और सबका पढ़ाई करने का अपना अपना अलग अलग शेड्यूल होता है। लेकिन रेगुलरटी और लगन से पढ़ने से निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होती है।
उन्हाेने कहा सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग का सहारा भी ले सकते है। इस दाैरान एसडीएम रामकिशोर मीणा एवं विकास अधिकारी समय सिंह मीणा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिस पर वहां एकत्रित सभी युवाओं ने तालियां बजाकर अधिकारियों का सम्मान किया।
- शिविर में बाटे 78 पट्टे, हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया बेटी जन्माेत्सव
ग्राम पंचायत डाैराेली में आयोजित प्रशासन गांव के संग शिविर सरपंच उम्मेदी लाल सैनी की अध्यक्षता आयाेजित किया गया। इस दाैरान लाभार्थियाे काे सरपंच सहित स्थानीय प्रशासन द्वारा 78 आवासीय पट्टे वितरित किए गए। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय डाैराेली में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का आयोजित किया गया।शिविर की अध्यक्षता सरपंच उम्मीद लाल सैनी ने की। वहीं शिविर में 22 विभागाे द्वारा लाेगाे की समस्याओ का समाधान किए गए। शिविर के दौरान लाभार्थियाे काे 78 आवासीय पट्टे वितरित किए तथा साथ ही 78 लोगों के नरेगा जॉब कार्ड बनाए गए। इस मौके पर एसडीएम रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, तहसीलदार हनीफ खान, सीडीपीओ आशा गुर्जर, के मुख्य आतिथ्य में बिटिया जन्म उत्सव मनाया गया। और केक काटकर खुशी मनाई गई । इस माैके पर अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश टांक, योगेश सैनी, रामेश्वर दयाल, रमोतार पाठक, प्रकाश, रिमांशु शर्मा, देवकरण, हंसराज, राजू खटीक,सुपरवाईजर सरिता मीना,कुलदीप राणा,दिलीप शर्मा सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।