किसान आंदोलन में शाहाजपुर बॉर्डर पर प्रदेश महिला कांग्रेस का जत्था नए अंदाज में कर रहा है विरोध प्रदर्शन
अलवर बॉर्डर पर महिला किसान कांग्रेश का आंदोलन कुछ नए अंदाज में इस तरह रहा कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाएं नाच गाकर आंदोलन कर रही है।
शाहजहांपुर (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी)
- संपूर्ण राजस्थान प्रदेश से महिलाओं का काफिला बॉर्डर पर है।
- महिलाएं कह रही हैं मोदी तेरी कबर खो देगी आज नहीं तो कल खुदेगी ।
- मोदी कहना मान ले बोरी बिस्तर बांध ले ।
- मोदी तेरी हिटलर शाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी
इस तरह महिलाओं ने अपने गर्म जोशी अंदाज में किसान आंदोलन में भूमिका निभाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और कुछ महिला कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारियों ने इस तरह शेर शायरी के अंदाज में अपनी बात इस तरह कहीं की अब मर मर के भी हर हाल में पाला है तुझे, ए वतन इस अन्नदाता ने कुछ तो तरीके पेश पैसा हमसे हमने हर हाल में मर मर के पाला है
तुझे वतन अन्नदाता ने कुछ तो मैं मोदी जी सेवर उसकी सरकार से कहूंगी कि तरीके से पेश आओ इन अन्नदाता ओं से की दोबारा तुम इन लोगों के बीच में जाओगे तो मुंह काला करवा कर नहीं चले आओ। इस तरह सभी ने अपने अपने अंदाज में विचार व्यक्त करते हुए शेर शायरी के माध्यम से नाच गाकर और शाहजहांपुर बॉर्डर पर अपना किसान आंदोलन को रंग दिए हुए हैं। वही इस आंदोलन में संपूर्ण प्रदेश से महिला कांग्रेश कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं