साधारण सभा की बैठक में विधायक के समक्ष ही सरकार के आला अधिकारियों ने सरकार की खोली पोल

करीरिया से गढ़ी सवाईराम व कफनवाड़ा से सौराई की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पर आए दिन हो रही दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन बताएं विधायक महोदय:-कड़कल्ली खांन

Dec 17, 2021 - 02:50
 0
साधारण सभा की बैठक में विधायक के समक्ष ही सरकार के आला अधिकारियों ने सरकार की खोली पोल
साधारण सभा की बैठक में विधायक के समक्ष ही सरकार के आला अधिकारियों ने सरकार की खोली पोल

लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/  गिर्राज प्रसाद सोलंकी) पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को  पंचायत समिति के सभागार में प्रधान रवीना बानो की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।  जिसमें नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत एवं संक्षिप्त परिचय कराया गया। साधारण सभा की बैठक में बिजली पानी और सड़कों के मुद्दे छाए रहे इसी दौरान विद्युत विभाग के सहायक अभियंता जगन लाल मीणा को विद्युत समस्याओं के बारे में अवगत कराने के लिए बोला गया, जिस पर क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की मौजूदगी में बतलाया कि हमें एक 1 महीने के पश्चात विद्युत पोल मिलते हैं। नवीन कनेक्शन के लिए मीटर उपलब्ध नहीं ना किसानों के लिए डीपी है। ऐसे में समय पर हमें विद्युत आपूर्ति के लिए साधन संसाधन सामान ना मिलने के कारण हमारे और किसानों के बीच तनाव की स्थिति आए दिन बनी रहती है। जिसको सुनकर के सभी अचंभित रह गए। इसी बीच पूर्व डायरेक्टर कड़कल्ली खांन ने घड़ी सवाईराम से करीरिया तक के रोड पर चर्चा करते हुए कहा की मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है मार्ग को खोद के रख दिया निर्माण कार्य जारी नहीं यही हाल है कफनवाड़ा से सौराई की ओर जाने वाली सड़क का सड़क बनाने के बजाय इन्हें बना दिया मौत मार्ग आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं कितने लोग आज भी सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर में भर्ती हैं इन दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन जिस पर क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल भड़क उठे और शिकायतकर्ता कड़कल्ली खांन की आवाज को दबाते नीचे बैठने की बात कही, इसी दौरान अफसाना शकील पंचायत समिति सदस्य कफनवाड़ा ने भी सेकंडरी विद्यालय कफन वाड़ा में 450 बच्चे होने के पश्चात भी और ग्राम पंचायत मुख्यालय बन जाने के पश्चात भी यहां आज तक माध्यमिक विद्यालय नहीं खोला गया। विद्यालय को क्रमोन्नत करते हुए विज्ञान फैकल्टी से यहां पर 12वीं कक्षा तक का विद्यालय होना चाहिए जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने अपनी सहमति जताते हुए शीघ्र क्रमोन्नत करवाने की बात कही। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 प्रस्तावों का अनुमोदन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में मौसमी बीमारियों पर  विद्युत व्यवस्था पर चर्चा पेयजल पर मनरेगा वार्षिक कार्य योजना पर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रशासन गांवों के संग अभियान पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक बना जावली रामदयाल मीणा पूर्व सरपंच झालाटाला पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंचों पंचायत समिति सदस्य विकास अधिकारी नंदलाल शर्मा तहसीलदार अंकित गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभा में हाल ही में तहसील क्षेत्र में बन रही सौराई सड़क निर्माण में हल्की सामग्री का प्रयोग को लेकर भी लोगों ने मुद्दा उठाया। इस सभा में मदरसा पैरा टीचर्स की भर्ती को लेकर भी क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा गया साधारण सभा की समाप्ति पर प्रधान रवीना वानो ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभा समाप्ति के पश्चात पंचायत समिति परिसर में प्रधान रवीना वानो द्वारा पाच छात्राओं को स्कूटी का वितरण भी किया गया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है