बढ़ते कोरोना संकट के बीच लोगो ने जमकर उड़ाई कर्फ्यू की धज्जियां
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सैकड़ों लोग रोज संक्रमित हो रहे हैं। मौतें भी बढ़ रही हैं फिर भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं और कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने सुबह 6 से 11 बजे तक किराना की दुकानें खोलने की अनुमति भी दे रखी है लेकिन भीलवाड़ा के लोग कोरोना को अभी तक भी हल्के में ले रहे हैं। सब्जी व फल वालों को सुबह 6 से शाम 5 बजे तक ठेलों व अन्य वाहनों से विक्रय की अनुमति दे रखी है लेकिन फिर भी लोग सुबह के समय इनके पास भीड़ के रूप में जमा हो रहे हैं
जिससे कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। शहर की सब्जी मंडियों में लोग उमड़ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर, कई लोग तो मास्क भी नहीं लगा रहे हैं। कहने को तो मास्क है लेकिन प्रॉपर नहीं पहन रहे हैं। किसी का नाक खुला है तो किसी का मुंह। ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के सारे प्रयास बेमानी साबित हो रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि छूट के समय सब्जी मंडियों व चौराहों पर गाइडलाइन की पालना कराने के लिए पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आ रहा