सांसद प्रकरण में पुलिस जगह जगह खंगाल रही सीसीटीवी कैमरे
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली के स्थानीय निवास पर विगत रात्रि को मिले धमकी भरे पत्र व क्रॉस का निशान लगा फोटा और तीन जिंदा कारतूस तथा कथित रूप से हुए धमाके को लेकर पुलिस की अलग अलग जांच में जुटी है। हालांकि इस मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से एसआइटी की टीम भी गठित की है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस की ओर से उनके निवास की ओर जाने आने वाले रास्तों पर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों व यहां के भरतपुर रोड पर गांव वीरमपुरा स्थित टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के भी वारदात की रात्रि के फुटेज जुटाकर अब उनकी एक एक कर जांच शुरू की है।