क्षैत्रिय शैक्षिक उत्थान समिति की जनसभा में विधायक कांति प्रसाद मीणा ने ग्रामीणों को शिक्षा के क्षेत्र में मांग को पूरा करवाने का दिलाया भरोसा
सकट ( अलवर,राजस्थान) क्षैत्रिय शैक्षिक उत्थान यूथ एजुकेशन क्लब खोह दरीबा एवं क्षेत्रीय सभी ग्राम पंचायत की जनबैठक महर्षि पाराशर आश्रम बगीची में हुई । जनसामूहिक बैठक में मुख्य अतिथि थानागाजी विधानसभा के विधायक कांतीप्रसाद मीना का 101 मीटर का साफा के साथ फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । इसी दौरान विधायक को कॉलेज खुलवाने हेतु 70 पृष्ठ का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।सभा की अध्यक्षता मूलचंद मीना भामाशाह पूर्व सरपंच टोडाजयसिंहपुरा एवं उपाध्यक्ष सरपंच तिलवाड़ सुगनचंद शर्मा ने की।क्षेत्र में उच्च शिक्षा अध्ययन राजकीय महाविद्यालय खुलवाने को लेकर लंबे समय जारी जनसक्रिय सभी चोदह ग्राम पंचायतों, कार्यकर्ताओं की मोजूदगी में सम्पन्न हुई । मुख्य अतिथि विधायक थानागाजी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जो मुख्य मांग उच्च शिक्षा अध्ययन राजकीय महाविद्यालय की समस्यां को लेकर राजस्थान सरकार से शीघ्र ही बजट सत्र मे पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया एवं विधानसभा में शैक्षिक गतिविधियों के उत्थान में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे ।
सभा में उपस्थित राजगढ तहसीलदार बाबूलाल मीना,थानागाजी एसीबीओ महेंद्र मीना, पीईईओ टोडाजयसिंहपुरा बाबूलाल मीना, नारायणसहाय मीना मल्लाना रिटायर डीवाईएसपी, किशनलाल कोठीवाला व्याख्याता,मातादीन ग्रामसचिव, रामकिशोर तिलवाड,अशोक मीना टोडा,खोहदरीबा सरपंच गीता कुवरं,नाथलवाडा सरपंच मुकेश मंडावरी,राजोगरढ सरपंच जयराम,धिरोडा सरपंच प्रतिनिधि जगदीश मीना,टोडाजयसिंहपुरा सरपंच प्रतिनिधि रामोतार मीना, बल्देवगढ सरपंच प्रतिनिधि रामकिशोर गुर्जर, रामोतार शर्मा सरपंच राजपुर बड़ा,गोला का बास सरपंच ग्यारसीलाल, पूर्व सरपंच जयराम बरवा डूंगरी, बडोली सरपंच चंदाराम मीना,पूर्व सरपंच बोरोदा हनुमानसिह,सीताराम शर्मा रामपुरा, बनवारी नयाबास,लाडलीशरण धिरोडा,राजू मीना, सुखराम तेजाला,पूर्व सरपंच बल्देवगढ किलानसहाय,पूर्व सरपंच खोह दरीबा धन्नालाल मीना,पूर्व सरपंच रामजीलाल मीना घाटडा,नैहडा विकास मंच के अध्यक्ष रामप्रसाद बाछडी,रामखिलारी मीना आसन घाटडा, बाबूलाल घेसल्या,गिर्राज ठेकेदार,कल्लू खान,अयूब मेंबर, किलानसहाय डाबला,बाबूलाल मंहत,अमरसिंह बंजारा,गणपत मीना नीलकंठ, मिठूलाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, लक्ष्मण सैनी आसन घाटडा, नरेंद्र शर्मा अध्यापक, हीरालाल, मुकेश मीना, प्रकाशचंद बुद्धपुरा, मोतीलाल एनडीआरएफ,राजेंद्र वार्ड मेंबर,मानसिंह गुर्जर, धर्मेन्द्र पालपुर,दयाराम मीना, सियाराम वर्मा एवं क्षेत्रीय यूथ एजुकेशन क्लब खोह दरीबा के सभी सदस्य मोजूद रहे । ज्ञातव्य है कि उक्त क्षैत्रिय उच्च शिक्षा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर प्रशासन को पूर्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मांग कर चुके हैं।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट