राम मंदिर निर्माण मे किन्नर महंत संजना देवी ने 121121 रुपये का किया राशि समर्पण
खैरथल (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) अयोध्या में बनाए जा रहे प्रभु श्री राम के मंदिर के लिए खैरथल कस्बे की श्री श्री 108 महंत संजना बाई गौशाला की संचालक व संस्थापक किन्नर महंत संजना देवी ने राम जन्मभूमि के लिए एक लाख इक्कीस हजार एक सौ इक्कीस रुपए का चेक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक डाटा व खंड अभियान प्रमुख मुकेश गुप्ता को सौपा । इस अवसर पर भिवाड़ी जिला कार्यवाह सुनील गुप्ता , रमाकांत, कुलदीप , पूरण एवं शिशुपाल, आर पी मीणा , नारायण दास बालानी , जयराम मीणा, अनिल गुर्जर , सुनील , किन्नर लक्ष्मी देवी , मुस्कान सहित और किन्नर भी मौजूद रहे । उल्लेखनीय होगा श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति के द्वारा धन इकट्ठा करने का कार्यक्रम कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में चल रहा है। खण्ड अभियान प्रमुख मुकेश गुप्ता ने बताया कि श्री राम मंदिर निधि समर्पण समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महंत संजना देवी के द्वारा समर्पण राशि का चेक समर्पित किया गया । कस्बे के केवल युवा वर्ग ही नहीं बल्कि बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं में भी राम जन्म भूमि के लिए धनराशि दान करने का एक अलग ही जोश दिखाई दे रहा है। कस्बे के ज्यादातर व्यापारी भी इस नेक काम में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।