बहरोड कस्बे में मुख्य डाकघर के पास आधार संशोधन केंद्र का शुभारम्भ
बहरोड (अलवर/राजस्थान)
भारत सरकार के वन नेशन वन राशनकार्ड, पेंशन, जनाधार कार्ड, राशन वितरण, बैंक लेन देन आदि में आधार कार्ड अनिवार्य रूप से आवश्यक दस्तावेज है लेकिन सामान्य रूप से आधार डाटा में त्रुटि या बायोमेट्रिक सत्यापन में आ रही समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रोधोगिकी विभाग अधीनस्थ कॉमन सर्विस सेंटर पर बहरोड़ में मुख्य डाकघर के पास नैनसुख मोहल्ले में आधार संशोधन केंद्र का शुभारंभ कर आम नागरिकों को नववर्ष की सौगात दी।
आधार संसोधन केंद्र पर नाम संशोधन, डेट ऑफ बर्थ संशोधन, पिता का नाम व पता संशोधन सहित मोबाइल नंबर व ईमेल अपडेशन की सुविधा रहेगी। माँ मनसा कम्युनिकेशन पर आधार संशोधन केंद्र संचालित होने पर नैनसुख मोहल्ले वासियों में खुशी का माहौल हो गया।
सीएससी के जिला प्रबंधक ने वार्ता में बताया कि सीएससी का यूआईडीएआई के कार्य से पुराना नाता रहा है, बीच मे कुछ तकनीकी कारणों के कारण आधार का कार्य सीएससी ने होल्ड कर दिया था, परंतु अब वन नेशन वन राशन कार्ड का कार्य होने के कारण आधार संचालक लिमिटेड संख्या में थे ऐसे में आम नागरिकों के साथ साथ आधार संचालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में सीएससी ने एक बार फिर आमजन की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अपने आधार संसोधन कार्य को चालू किया, अभी सीएससी ने जिलेभर में आठ आधार संसोधन के केंद्र व एक आधार एनरोलमेंट केंद्र की अनुमति दी है, अभी सीएससी आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए अलवर जिले की सभी 526 ग्राम पंचायतों में आधार संसोधन केंद्र का संचालन करेगी जिससे गांव के लोगों को भी आधार में संशोधन हेतु शहरों के चक्कर काटने की जरूरत नही होगी।
योगेश शर्मा की रिपोर्ट