रामगढ़ में नवसृजित नगरपालिका का उद्घाटन, चुनाव में किये वादों में से 70 प्रतिशत हुए 2 साल में पूर्ण- सफ़िया जुबेर
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ कस्बे में नवसृजित नगरपालिका का उद्घाटन रामगढ़ विधायक श्रीमती सफ़िया जुबेर द्वारा किया गया। विधायक सफ़िया जुबेर ने बताया कि रामगढ़ कस्बे के लोगो की कई सालों से मांग थी जो हमने मात्र 3 साल के कार्यकाल में पूरी की वहीं जो वादे हमने कस्बे की जनता से चुनावो में किये थे उनमें से हमने मात्र 2 साल में लगभग सभी कार्य पूरे किये हैं। हमने कस्बे में राजकीय महाविद्यालय, नगरपालिका, 80 लाख की लागत से बड़ा रोड, सी ओ ऑफिस, आयुर्वेदिक अस्पताल, कृषि मंडी जैसे बड़े कार्यो की स्वीकृति अपने छोटे से कार्यकाल में दिलवाई जिससे कस्बे के विकास को गति मिलेगी। उसके बाद विधायक ने नगरपालिका में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को मास्क, टी शर्ट, टोपी आदि सामान वितरित किया जिस पर रामगढ़ वाल्मीकि समाज ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगरपालिका में दिए जाने वाले वेतन एवम सुविधाओं से उनको जीवन यापन करने में कठिनाई नही होगी।
इस दौरान रामगढ़ एसडीएम कैलाश शर्मा, ईओ नगरपालिका रामगढ़ घमंडी लाल मीणा , बीडीओ रामगढ़, एसीबीओ अकबर खान ,पूर्व प्रधान नसरू खान , एडवोकेट राजकुमार यादव एडवोकेट दिनेश शर्मा बन्टी, सरपंच रज्जाक खान, वीरसिंह सरपंच, राकेश चौधरी सरपंच , लल्लू सरपंच , कल्लू सरपंच , सुरेश सरपंच रामगढ़ आईटी सेल अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, अनिल जैन मांगेराम मास्टर ,एडवोकेट रोहितश सैनी निर्मल जैन राजन सिंह इमरान खान विश्वजीत सिंह जी,धीरज जैमन , योगेश ओढ़ , सरपंच झडमल खान दिनेश वाल्मीकि जी, बिला वाल्मीकि आदि कोंग्रेस कार्यकर्ता नगरपालिका कर्मचारी एवम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।