जुसरी के शिव मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का हुआ शुभारंभ
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखण्ड के निकटवर्ती ग्राम जूसरी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ हुई। भागवत कथा श्री रामप्रसाद शास्त्री दातारामगढ़ द्वारा कथा वाचन की शुरुआत की। भागवत कथा प्रारंभ करने से पूर्व शिव मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ कर राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिव मंदिर होते हुए पुनः शिवमंदिर कथा स्थल पहुंची। कथा वाचक राम प्रसाद शास्त्री ने बताया कि भक्ति भाव से ही स्वर्ग का रास्ता मिलता है तथा व्यक्ति के प्रति भाव करते रहना चाहिए। प्रत्येक दिन हरि ओम शरणम का स्लोगन दिन में करते रहना चाहिए। इस मौके पर सहयोगी सांवरमल, छगनलाल, बद्री प्रसाद प्रजापत, रामकरण गावड़िया, नानूराम प्रजापत, हंसराज प्रजापत, हनुमान राम घसवा, लक्ष्मण राम पूनिया, प्रभु राम घसवा, सरवन राम बुगालिया, शालू राम गावड़िया, सरवन प्रजापत, देवाराम, मुकेश सहित महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।