भरतपुर में कोरोना बिस्फोट में हुआ इजाफा । 15 पुलिसकर्मी निकले पॉज़िटिव
बुधवार दोपहर को 29 नए कोरोना पाजिटिव केस और आये सामने। जिनमें से कांमा में 17 पॉजिटिव केस मिले है। 1126 पर पहुचा भरतपुर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजो का आंकड़ा। 19 मौत हो चुकी है कोरोना पॉजिटिव से।
कामां(भरतपुर)
भरतपुर जिले के कामां मे आज 17 पोजिटिव केस आने के वाद हडकंप मच गया। प्रशासन मे भी खलवली मच गई। 17 कोरोना पॉजिटिव में से पुलिस स्टेशन से ही निकले 15 पुलिसकर्मी पॉजिटव निकले है।
साथ ही पुलिस कर्मियों के कॉन्टेक्ट में लोगों को भी किया जा रहा है चिन्हित।
जानकारी के अनुसार कामां थाना पुलिस को गौतस्कर को पकड़ना भारी पड गया है।
गत दिनों पूर्व गौ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके वाद वह गौ तस्कर कोरोनावायरस पॉजिटिव निकल आया। जिसके वाद सभी पुलिस कर्मियो की जांच कराई तो
एक कॉन्स्टेबल कोरोना पॉजिटिव कि रिपोर्ट आई। उसके वाद पुनः थाने पर तैनात सभी पुलिस कर्मियो की जांच कराई तो कामां थाने से 15 लोगो की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। जिसके वाद कामां थाने पर खलवली सी नजर आ रही है। साथ ही
कामां थानाधिकारी को छोड़कर 16 पुलिसकर्मी हो चुके हैं अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित।
कामां से हरिओम मीना की रिपोर्ट