गायों के प्रति गो भक्तो में बढ़ी आस्था
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) स्थानीय श्री श्री 1008 सीमा बाई गौशाला खैरथल में गौमाता की सेवा के प्रति अब गौ सेवको में आस्था बढ़ती जा रही है और सवामणी करने का सिलसिला लगातार जारी रखते हुए रविवार को कमलेश खंडेलवाल (श्याम साड़ी वाले) की तरफ से गौशाला में गौ माताओं के लिए सवामणी दी गई। जिसमें परिवार के सदस्यों ने गौ माताओं को दलिया, गुड़ खिलाया और गौ माताओं से आशीर्वाद लिया।गौ सेवक जितेन्द्र बैसला एवं राजीव चौधरी ने बताया कि सीमा बाई गौशाला में गौ माताओं के लिए गौ भक्तो द्वारा लगातार सवामणी देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रविवार को कमलेश खंडेलवाल श्याम साड़ी वाले की तरफ से सवामणी की गई। जिसमें गौ माताओं को दलिया, गुड़ आदि सामग्री खिलाई गई। इसी कड़ी में अगले रविवार को नरेश चंद्र गुप्ता वाले की तरफ से रहेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 6 जुलाई और 7 जुलाई को विश्व हिन्दू परिषद जिला सेवा प्रमुख कमलेश अग्रवाल खैरथल वालों की तरफ से दी गई। इस अवसर पर रामावतार हमीरपुर वाले, श्याम लाल खंडेलवाल, कमलेश खंडेलवाल निहाल, शुभम, वर्णित, गौ सेवक योगेश गोयल, प्रहलाद छंगाणी, राजीव चौधरी, भीम पहलवान आदि गौ भक्तो ने सेवा में सहयोग किया।