भारत विकास परिषद ने जरूरतमंद कोरोना संक्रमित मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने का उठाया बीड़ा
भीलवाडा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने हेतु भारत विकास परिषद ने अब तक लगभग 1000 भोजन पैकिट का निःशुल्क वितरण किया जा चुका है।भारत विकास परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा में भर्ती कोरोना मरीजो हेतु निःशुल्क भोजन व्यवस्था, भारत विकास परिषद् के सेवा संकल्प के तहत् भारत विकास परिषद, चंद्रशेखर आज़ाद शाखा द्वारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में 20 अप्रेल से जारी है, जिसके अंतर्गत भीलवाड़ा में कोई सदस्य कोरोना संक्रमित हो जाता है एवं उन्हें भोजन व्यवस्था में परेशानी आ रही हो तो उनके लिए आज़ाद शाखा द्वारा निःशुल्क भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है ! अब तक लगभग 1000 भोजन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं और यह सेवा का कार्य अनवरत रूप से जारी है
सोनी ने बताया की इच्छुक व्यक्ति प्रात: के भोजन हेतु 9 बजे तक एवं सांय के भोजन हेतु सांय 4 बजे तक अपनी आवश्यकता हेतु परिषद् के कार्यकर्ताओ को सूचना कर सकते हैं। सुबह का भोजन वितरण 12 बजे से एवं सांय हेतु 6 बजे से प्रारम्भ किया जाता है! इस दौरान संजय समदानी, शेखर जाजू, मुकेश उपाध्याय, मनीष सेठी, विनोद कोठारी, अतुल बाल्दी, कमलेश लाठी, अनुज मुछाल, दीपेश खंडेलवाल एवं अंकुश समदानी अपनी सेवाए दे रहे है ! प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक टिफ़िन, कोरोना पेशेंट को घर पर जाकर डिलीवरी दी जा रही है ! भारत विकास परिषद द्वारा मानव सेवा का यह कार्य अनवरत रूप से जारी रहेगा।