भारतीय नववर्ष एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/ महावीर सैन) कस्बे की बंकट की कोठी स्थित केदारनाथ धामाणी आदर्श विद्या मंदिर में भारतीय नववर्ष एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखा की बगीची के महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा कि प्रतिभाओं के सहयोग के लिए भामाशाह को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं देश की धरोहर होती हैं। उन्हें अपनी प्रतिभाओं को देश के विकास के लिए लगानी चाहिये। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आदर्श शिक्षा समिति अलवर के जिला सचिव ने नववर्ष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय नववर्ष वैज्ञानिक एवं प्रकृति के आधार पर मनाया जाता रहा है। लेकिन अंग्रेजों के आगमन के बाद भारत के लोग भी उनके मनाए जाने वाले नववर्ष में सम्मिलित होने लगे। उसी के प्रभाव के कारण अपने नव वर्ष को भूल गए। इस अवसर पर महंत प्रह्लाद दास महाराज ने विद्यालय विकास के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रबंध समिति को सौंपा। महाराज जी द्वारा विद्यालय की 12 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बैग व जमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने मां भारती एवं सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को विशिष्ट अतिथि नगरपालिका पार्षद प्रीति शर्मा ने संबोधित किया। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष पंकज सोखीया, दीपक विजय, विशाल विजय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ धामाणी, मण्डल अध्यक्ष राहुल दीक्षित, ब्रह्माकुमारी, कार्यकर्ता प्रकाश चन्द, जया चेयरवाल, सारिका शर्मा, कौशल पटवा, हेमलता वर्मा, सुनीता मीना मौजूद रहे। मंच संचालन प्रधानाचार्य मुकेश चन्द गुप्ता ने किया