सकट क्षेत्र मे शीतला माता को लगाया ठंडे पकवानों का भोग
सकट (अलवर,राजस्थान) कस्बा सहित आसपास के गांव व ढाणियों में सोमवार को चैत्र कृष्ण पक्ष की नवमी को शीतला अष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अनेक घरों में एक दिन पूर्व रविवार शाम को पकवान बनाए गए। महिला श्रद्धालु समूहों में भजन गाती हुई शीतला माता की पूजा अर्चना के लिए गांव के होली वाला बास स्थित शीतला माता मंदिर पहुंची। वहां स्थित सेढ माता को हलवा पुआ पुरी रोटी मीठे चावल राबड़ी आदि ठंडे पकवानों का भोग लगा कर माता की पूजा अर्चना की और सेढ माता के दर पर मत्था टेक परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। महिला श्रद्धालुओं ने बताया कि होली के बाद जो भी सोमवार आता है। उससे पहले रविवार की शाम को ही घरों में हलवा पुरी पुआ राबड़ी मीठे चावल रोटी नमकीन आदि पकवान बनाए जाते हैं। अगले दिन इसी पकवान से सेढ माता का भोग लगाया जाता है। और हर घर से महिलाएं सेढ माता को प्रसाद चढ़ाने जाती है। माना जाता है कि सेढ माता के आशीर्वाद व उनकी पूजा-अर्चना करने से छोटे बच्चों को फोड़े फुंसी आदि नहीं होते हैं।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट