उधोग मंत्री ए़ंव जिला प्रमुख का किया स्वागत
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) प्रदेश सरकार में शकुन्तला रावत को कैबिनेट मन्त्री उधोग,देवस्थान एवं राजकीय उपक्रम मन्त्री बनाए जाने के बाद विधान सभा बहरोड में पहली बार आगमन करने पर ग्राम पंचायत गुजरवास की सरपंच नरेश कुमारी गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बहरोड विधान सभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार की सीमा ग्राम कारोडा बस स्टैण्ड पर उधोग मन्त्री शकुंतला रावत और जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर का गाजे बाजे और फूल मालाओ से भव्य स्वागत किया। बाद में कैबिनेट मन्त्री,उधोग,देवस्थान एवं राजकीय उपक्रम मन्त्री शकुन्तला रावत ने कहा,कि आप लोगो द्वारा दिऐ आर्शीवाद की बदौलत ही मुझे राज्य सरकार में उक्त स्थान मिला है। इसलिए आप अपना आर्शीवाद सदा बनाए रखना। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए मुझे नई जिम्मेदारी मिली है। वही मन्त्री के साथ आ बहरोड क्षेत्र के पहले जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ने कहा कि ग्रामीणो द्वारा दिया जा रहा मान सम्मान के कर्ज को याद रखूगा। साथ ही क्षेत्र में किसी भी तरह के विकास की कमी नही रहने दी जाऐगी। इस अवसर रामफल गुर्जुर, ग्राम पंचायत कारोडा के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र चौधरी, कारोडा सरपंच प्रतिनिधि मनोज जांगिड, सहित अनेकों क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी एंव महिलाए और ग्रामीण उपस्थित रहे।