घायल गौवंश को गौशाला पहुंचा कर दिया इलाज
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ बाईपास पर सोमवार प्रातः अज्ञात वाहन की टक्कर से एक गौ माता घायल हो गई घायल गौ माता की सूचना पर मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने इलाज कर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी को सूचना देकर नगरपालिका की टीम के साथ श्री कृष्ण गोपाल गौशाला पहुंचा कर इलाज कराया
गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने बताया कि महुआ बाईपास ठेकड़ा के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से गौ माता घायल हो गई और पेट फट गया सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाते वक्त डॉक्टर माधव खंडेलवाल टीकाराम पालीवाल स्कूल शिक्षक त्रिलोक शर्मा लवेश शर्मा एवं घूमने वाले लोगो ने घायल गाय को रोड पर पड़ा देखा तो उन्होंने क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश हुडला को फोन पर सूचना दी जिस पर सूचना मिलते ही उन्होंने डॉ सुभाष चौधरी एवं उनकी टीम को तुरंत घायल गाय गाय के पास भेजा टीम द्वारा गाय का इलाज शुरू कर डॉक्टर की सलाह से गाय को गौशाला ले जाने की सलाह दी गई सलाह देने के बाद महुआ पुलिस थाने की मोबाइल टीम डॉक्टर माधव खंडेलवाल एवं टीकाराम पालीवाल स्कूल शिक्षक त्रिलोक शर्मा एवं उपस्थित लोगों ने हमेशा गौ सेवा के लिए कार्यरत रहने वाले केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के जीव जंतु कल्याण बोर्ड प्रतिनिधि गो पुत्र अवधेश अवस्थी को फोन पर सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंच कर गोपुत्र अवधेश अवस्थी ने तुरंत गाय को गौशाला ले जाने के लिए नगरपालिका की टीम से संपर्क कर उसे गौशाला पहुंचा कर मौके पर ही गौ माता का इलाज किले स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला महुआ में डॉक्टर सुभाष फौजदार उनकी टीम द्वारा शुरू करवाया