बीमा कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में किया धरना प्रदर्शन
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारतीय साधारण बीमा निगम की चारों अनुषंगी बीमा कम्पनी ओरिएण्टल, नेशनल यूनाईटेड और न्यु इण्डिया इंश्योरेन्स के सभी कर्मचारी एवं अधिकारीगण यूनाइटेड इण्डिया इंश्योरेन्स कम्पनी के मण्डलीय कार्यालय, भीलवाडा पर संयुक्त मोर्चे के तत्वाधान में केन्द्र सरकार की निजीकरण एवं कर्मचारी विरोधी दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमे केन्द्र सरकार से मांग की गई कि तुरन्त प्रभाव से लोकसभा में पारित जनरल बीमा अधिनियम 2021 वापस लिया जाये एवं चार वर्षो से लम्बित वेतन समझौता लागु कर तुरन्त कर्मचारियों को राहत प्रदान की जावे।
सरकार द्वारा जो साधारण बीमा का निजीकरण किया जा रहा है, वह देश हित में बिलकुल नहीं है। सरकारी बीमा कम्पनियों द्वारा आम जनता के हितार्थ जारी सामाजिक सुरक्षा बीमा सुविधाएं बंद हो जायेगी। आम जन को भी इस नीजिकरण का विरोध करना चाहिये।इस दौरान हरिकिशन सिंधी, कैलाशचन्द्र सुत्रकार, रमेशचन्द्र खटीक, कैलाश चौहान, शिव सिंह मीणा के एम. डागा, शिवराज घावरी, मंगलचन्द्र भांबी, भागचन्द कोली, मोहन कोली, सुनिल लोढा, गोपाल सिंह, रणजीत कोली, मनोहर, सुभाष, शोभा मेहता, नरेन्द्र अग्रवाल सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे