गुरलां के बावलास में 45+ पूर्ण वैक्सीनेशन कार्य का सघन अभियान शुरू
भीलवाड़ा जिले के गुरला क्षेत्र की ग्राम पंचायत बावलास में कोरोना वैक्सीनेशन हेतु सघन अभियान चलाया गया इस अभियान में ग्राम पंचायत बावलास की पूरी ACT टीम एवं टीम प्रभारी देवीलाल प्रजापत प्रधानाचार्य बावलास द्वारा जन जागरूकता फैलाने का सघन अभियान चलाया इसके तहत ग्राम बावलास के देवनारायण के भोपा जी,।किशन भोपा को घर पर जाकर समझाया एवं कोरोना वैक्सीन के सारे सकारात्मक पहलू बताइए इस मोटिवेशन के पश्चात स्वयं किशन भोपाजी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भोपी मां तैयार हुए एवं स हर्ष टीकाकरण करवाया। इससे समाज में सकारात्मकता फेलेगी और स्वयं भोपा ने कहा कि मैं सभी को वैक्सीनेशन के लिए समझाऊंगा। किशन भोपा ने टीम को यह भी बताया कि देवता वैक्सीन के लिए कभी मना नहीं करते हैं केवल नासमझ लोग ही टीकाकरण के लिए समाज में भ्रांतियां फैलाते हैं। अतः वैक्सीन लगवाना इस महामारी में प्रत्येक व्यक्ति के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से हितकर है। ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के फायदे बताए गए अधिकारियों ने कहा कि हमारा लक्ष्य सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करना है देवीलाल प्रजापत प्रधानाचार्य बावलास, बीएलओ नारायण लाल सालवी, उदयलाल डूंडा,भेरू लाल गाडरी एवं एएनएम तब्बसुम खान , अध्यापक राजेंद्र कुमार चौधरी और स्थानीय आंगनवाड़ी स्टाफ आदि उपस्थित थे।
- बद्रीलाल माली