अगले माह उज्जैन में होने वाली नेशनल चेम्पियनशिप में खेलेगा जाखल का मुख्तियार
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजत्शान/ सुमेर सिंह राव) जाखल गांव का मुख्तियार अली पुत्र भंवर अली भाटी अगले महीने उज्जैन में होने वाली नेशनल चेम्पियनशिप में पिकलबॉल खेलेगा।उन्होंने बताया कि वे इस खेल में पहले भी अनेक अवॉर्ड जीत चुके हैं।इन्होंने पहली बार वर्ष 2012 में विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में खेल की शुरुआत की।13 में राजस्थान राज्य टीम में खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता।14 में मुंबई में नेशनल चेम्पियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।15 में हरियाणा नेशनल चेम्पियनशिप पानीपत में गोल्ड मैडल अपने नाम किया।16 में राज्य स्तर पर गोल्ड ओर सिल्वर जीता। 17 में राजस्थान और जलगांव में ऑपन प्रतियोगिता में ब्रांस पदक हासिल किया। 2018-19 में राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल ओर सिल्वर अपने नाम किया। 2019 में जयपुर ऑपन व देहरादून नेशनल चेम्पियनशिप व पंजाब इंडियन ओपन में ब्रॉन्ज मेडल जीते। वही 2019-20 इंडो-नेपाल चेम्पियनशिप में भारत की ओर से खेलते हुए ब्रॉन्ज मैडल हासिल किए।हाल ही में भाटी को पिकलबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया का इंटरनेशनल कॉर्डिनेटर व मीडिया प्रभारी बनाया गया है।इन्होंने ओपन नेशनल,राज्य व जिला टूर्नामेंट में काफी मैडल हासिल किए हैं।वे इसका पूरा क्रेडिट कर्णसिंह शेखावत,भरत राज शर्मा,रघुराज सिंह शेखावत तथा राजस्थान पिकलबाल संगठन ओर टीम को देते हैं।
क्या है पिकल बॉल:- इस खेल का उद्भव 1965 में बेनब्रिज आइसलैंड में हुआ था।यह बैडमिंटन, टेनिस ओर टेबल टेनिस का मिश्रित रूप है।इसमें 8 से 80 वर्ष तक के एकल,युगल मिश्रीत 2 व 4 लोग मिलकर एक साथ एक कोर्ट पर खेल सकते हैं।