बहरोड़ में जन जागृति संस्थान नें हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) कस्बे के हमींदपुर रोङ पर वृन्दावन कालोनी वार्ड नं.2 में जन जागृती संस्थान के तत्वाधान में संचालित शरबती देवी दिव्यांग सशक्तिकरण केन्द्र बहरोड़ नें अपने द्वितिय स्थापना दिवस पर शुक्रवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। संस्था अध्यक्ष रवि कुमार नें बताया की रक्तदान महादान के नारे को चरितार्थ करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया। ताकी रक्तदान से किसी भी जरूरत मंद व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सके । लोगों को इस पुण्य के कार्य में अधिक से अधिक भाग लेकर अपनी भागीदारी निभानी चाहिये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजकीय पीजी कला कॉलेज बहरोड़ की प्राचार्या डॉ.अमिता सारस्वत नें सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर फीता काट कर किया। उन्होंने कहा की मनुष्य शरीर ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां रक्त निर्माण होता है। जरूरतमंद व्यक्ति को यदि समय पर रक्त मिल जाये तो उसके जीवन की रक्षा हो सकती है।
कार्यक्रम के नोडल प्रभारी राजकीय पीजी कॉलेज के प्रवक्ता राकेश शर्मा नें रक्तदान की आवश्यक्ता व इसके बारे में प्रचलित गलत फहमियों से अवगत कराया। उन्होंने इस कैम्प में 20 वीं बार रक्तदान कर पुण्य के कार्य में अपनी भागीदारी निभायी। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि एशीया प्राईड अवार्ड विजेता विश्व के महानतम जादूगर शिवकुमार रहे । शिवर में भारी संख्या में रक्तवीरों के साथ ही प्रेम सेठ की पौत्रवधु ने रक्तदान कर शिविर में महिलाओं की उपस्थिति भी दर्ज कराई। शिविर में रिच लाईट बिसकिट कम्पनी नीमराना के निदेशक नरेश वरलूनी नें मुख्य अतिथि के रुप में सिरकत की एवं नाश्ते हेतु बिस्किट प्रदान किये। सुभाष चन्द सैनी, टीना पंजाबी, रोहिताश सैनी एंव प्रेम सेठ नें नाश्ते की व्यवस्था की।