झूलेलाल मंदिर बापूनगर महिलाओं को लॉकडाउन से घर बैठे दे रहा लघु उद्योग से रोजगार
भीलावाड़ा (राजस्थान) महिलाओं को रोजगार कर आत्म निर्भर बनाने के लिये गृह लघु उद्योग द्वारा घर बैठे रोजगार देने की मुहिम शुरू की है। सरिता गुरनानी के नेतृत्व में घर बैठे पापड़ सम्बन्धित वैरायटी बनाने के लिए तैयार आटा देकर पापड़ बेलने पर विधवा, दिव्यांग या जो बाहर काम करने से हिचकिचाहट करती है ऐसी महिलाओं को घर बैठे रोजगार देकर सम्बल प्रदान किया जा रहा है, इस दौरान हरीश मानवानी ने बताया जो लॉकडाउन में स्वाभिमान महिलाओ ने जिन्होंने मन्दिर से राशन सामग्री लेने से मना किया और कहा हमे दान नहीं रोजगार चाहिए उसी की प्रेरणा से आज ये छोटा सा प्रयास किया है। इस दौरान शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, ने स्वरोजगार व आत्म निर्भर के लिए अच्छी पहल बताते हुए प्रशंसा की,
वही नगर परिषद राकेश पाठक ने इस पहल से अन्य महिलाओं को भी सीख लेने की बात कही।इस दौरान समाज सेवी हरीश मानवानी ने बताया की ये लघु उद्योग प्रधानमंत्री आत्म भारत निर्भर व भारत विचार मंच की प्रेरणा से कर रहे हैं मानवानी ने बताया की महिलाओं को लघु उद्योग की जानकारी दे व उनके द्वारा निर्मित सामग्री ही खरीदने के लिये प्रेरित करे। ऑन लाइन खरीद दारी नही करने की बात कही इस दौरान पार्षद इन्दू बंसल, पार्षद महेंद्र घबरानी, पार्षद किशोर सोनी, राजेश माखीजा, सन्तूमल खोतानी, कैलाश कृपलानी, जितेंद्र दरयानी, उद्धव दास भगत, जितेंद्र मोटवानी, राजकुमार गूरनानी, भगवान पुरगानी, आसन दास लिमानी, नरेश रामचन्दानी, दौलतराम सामतानी, सन्नी हरचन्दानी, मोनी जगत्यानी, हेमेंद्र सिंह काछोला, अनील पेशवानी, आशीष चदवानी, रामसिंघानिया, पिन्टू करनानी, राजेश छतवानी, डॉ विशाल जेठानी, घनश्याम कृपलानी ,शम्भू वैष्णव, जया रिजवानी, प्रकाश मदनानी, अमित वाधवानी, दिपेश दत्ता, सूरेश लोगवानी, मनोज संगतानी, तेज कुमार बाबानी सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा