कठूमर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मण्डलों की हुई संयुक्त बैठक हुई आयोजित
बैठक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई
अलवर,राजस्थान
कठूमर कस्बे के श्रीराम वाटिका मैरिज होम सामोली रोड कठूमर में भाजपा के मंडल पर 4 मंडलों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया खेडली,कठूमर ,खुडियाला मंडल और भनोखर मंडल इस बैठक में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती मनाई गई इस दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया तथा इस कार्यक्रम को किसान चौपाल आयोजित की गई और इसी कार्यक्रम में आज हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम सम्मान निधि के तौर पर नौ हजार करोड़ों किसानों को 18000 करोड रुपए उनके खाते में भेजे गए तथा प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को बताया गया कि यह जो नया किसान बिल आया है यह आपके हित में है
उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि यह बिल आपको भविष्य को लेकर आपकी आय को दोगुना करेगा यह कार्यक्रम हमने सभी कार्यकर्ताओं एवं किसानों के बीच टीवी पर दिखाया सीधा प्रसारण इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रभारी बाबूलाल मैनेजर जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कसाना पूर्व जिला मंत्री एवं कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा सतीश चौधरी ,आदर्श जाट महासभा अलवर के जिला अध्यक्ष तूहीराम चौधरी ,कठूमर मंडल अध्यक्ष सुनील बजाज ,नगर मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नरूका ,खुडियाला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, खेड़ली कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष शिवचरण अवस्थी पूर्व मंडल अध्यक्ष अनिल कौशिक ओमवीर एडवोकेट,चंद्र प्रकाश तुसारी, मंडल महामंत्री कठूमर श्याम सिंह अनिल टिंकल विजेंदर जाटव मंडल उपाध्यक्ष तेज सिंह सतीश पाराशर चरण सिंह चौहान मंडल कोषाध्यक्ष अनिल कूलवाल बाबूलाल सैनी सिया राम पटेल सतवीर बराड़ा महेंद्र मसारी विनोद मसारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कठूमर डॉ दिगंबर सिंह युवा मोर्चा महामंत्री देवेंद्र चौधरी हिम्मत पहलवान भोलू रेटा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पंकज कटारा बब्लेश गुर्जर सभी बूथ अध्यक्ष सहित अनेकों किसान उपस्थित रहे एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यकर्ताओं को जन्म जयंती के अवसर पर मिठाई का वितरण किया गया एवं पार्टी की रीति नीति पर चाय पर बैठकर चर्चा की और आगामी चुनाव को लेकर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई
रिपोर्ट- दिनेश लेखी