तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारी की संयुक्त कार्यवाही, कालाबाजारी को लेकर मामा गुटखा स्टॉकिस्ट पर मारा छापा
खेड़ली (अलवर, राजस्थान) अलवर जिले के खेरली कस्बे में मामा गुटखा के स्टॉकिस्ट के यहाँ प्रशासन द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई। मामा गुटखा की बड़ी खेप होने व कालाबाजारी की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया और कठूमर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा एवं खेरली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी किंगपाल सिंह ने मौके पर पहुँच कर गोदाम को चारों ओर से घेर लिया।
वहीं छापेमारी की कार्यवाही की सूचना मिलने पर स्टॉकिस्ट मौके से भाग गया और प्रशासन द्वारा तलाशी के दौरान बोरों में मामा गुटखा एवं जर्दा बरामद किया। वहीं तहसीलदार द्वारा कार्यवाही के दौरान जप्त माल को सील कर खेरली थाने पहुँचाया और गोदाम पर शील लगा कार्यवाही की गई।मामले में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तहसीलदार एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज छापेमारी कार्यवाही की गई है जिसमें 5 से 6 बोरे मामा गुटखा को जप्त किया गया और गोदाम पर सील लगाने की कार्यवाही की गई है।