जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार जिला अलवर की कार्यकारिणी घोषित
अलवर (राजस्थान) जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार अलवर की मीटिंग का आयोजन शनिवार को मोती डूंगरी स्थित होटल स्वरूप विलास में किया गया । मीटिंग में जार की जिला कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष देशबंधु जोशी की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें जिला महासचिव के पद पर सुरेंद्र चौहान को निर्वाचित किया गया। इसी के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के पद पर राजेश राठौड़ (गढ़ी सवाई राम) को मनोनीत किया गया उपाध्यक्ष पद पर अमित भारद्वाज (रामगढ़), गिर्राज सोलंकी (लक्ष्मणगढ़), ललित शर्मा (नारायणपुर), एसएस धामा (बड़ोद) को मनोनीत किया गया। जिला सचिव के पद पर हेमंत जांगिड़ (माचाड़ी), विपिन मेहंदीरत्ता (नौगांवा), वीरू कुमार, शक्ति सिंह , रुपेश शर्मा को मनोनीत किया गया, सह सचिव के पद पर मुकेश बैरवा (मालाखेड़ा ), जेपी वर्मा (राजगढ़), केदारनाथ शर्मा (लक्ष्मणगढ़ ) को मनोनीत किया। ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नीरज शर्मा( लक्ष्मणगढ़), छगन चेतीवाल (रामगढ़ ब्लॉक), पुष्पेंद्र कुमार (कठूमर) नागपाल शर्मा को (रेनी), मनोनीत किया गया । साथ ही बाबूलाल शर्मा (गोलाकाबास) को प्रदेश प्रतिनिधि व घनश्याम जादू , राजीव श्रीवास्तव को संरक्षण मंडल में शामिल किया गया।
मीटिंग में जिला अध्यक्ष देशबंधु जोशी ने सभी नवनिर्वाचित पदों पर चुने गए सदस्यों को माला पहनाकर स्वागत किया । साथ ही पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं निष्पक्षता से कार्य करने के लिए कहा। घनश्याम जादू ने पत्रकार सुरक्षा हित के लिए मासिक न्यूनतम राशि शिव व्यवस्था जोर दिया।
इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा , पत्रकार बीच में एकता के साथ मिलकर काम करने कही । मीटिंग में अन्य गणमान्य मीडिया के साथी मौजूद रहे। देशबंधु जोशी जिला अध्यक्ष ने लक्ष्मणगढ़ से पत्रकार साथी सोलंकी पर वहां के विकास अधिकारी द्वारा कराए गए पुलिस थाने में मुकदमा को लेकर थाना अधिकारी तथा जांच अधिकारी से वार्ता की बिना किसी दबाव में निष्पक्ष जांच करने की बात कही। इस पर जांच अधिकारी ने दूध का दूध और पानी का पानी सच्चाई इस जांच करने की बात जिलाध्यक्ष से मोबाइल पर वार्ता करते हुए कहीं।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मणगढ़ से संवाददाता गिर्राज सोलंकी ने बताया कि उन्होंने उनके द्वारा पंचायत समिति लक्ष्मणगढ़ में नरेगा कार्यों में करोड़ों के घोटाले की तथ्यात्मक न्यूज़ लगाने के बाद विकास अधिकारी ने दुर्भावना के वशीभूत ऐसा किया जो रिपोर्ट दर्ज कराई वह आधारहीन है सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है।