पत्रकार संगठित होकर करें कार्य - जैमन
अलवर जिले के कठूमर उपखण्ड मुख्यालय के बंध वाले हनुमान मंदिर पर रविवार को सुबह इंडियन फेडरेशन वर्किंग ऑफ जर्नलिस्ट की इकाई कठूमर की मीटिंग का आयोजन जिला अध्यक्ष हेमन्त जैमन की अध्यक्षता में हुआ। मीटिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर आई.एफ.डब्ल्यू.जे. इकाई कठूमर के मुख्य सलाहकार एडवोकेट मोहन सिंह नरुका ने कठूमर मीटिंग में शिरकत की। मीटिंग के दौरान जिला अध्यक्ष ने पत्रकारों को संगठित होकर पत्रकारिता करने पर प्रकाश डाला तथा इकाई अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा को कठूमर इकाई की अग्रिम कार्यकारणी बनाने के निर्देश दिए। संगठन के मुख्य सलाहकार मोहन सिंह नरुका ने संगठन के सभी पत्रकारों को बताया कि अपने आई कार्ड को अपने साथ रखें तथा गले में डाल कर प्रदर्शित करते हुए कवरेज करें। ताकि अनजाने में कोई भी व्यक्ति उनके साथ अभद्र व्यवहार न कर सके। साथ ही संगठन में शक्ति के बारे में दोहराते हुए सभी पत्रकारों को संगठित रह कर कार्य करने की सलाह दी। मीटिंग के दौरान कठूमर इकाई के अलावा लक्ष्मणगढ़, मालाखेड़ा, राजगढ़ एवं अलवर जिले के अनेकों पत्रकार मीटिंग में उपस्थित रहे।