लक्ष्मणगढ़ में कोर्ट परिसर में न्यायाधीशों ने किया वृक्षारोपण
हरियाली के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक: -साधना सिंह
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) हरियाला राजस्थान के उपलक्ष्य में पर्यावरण की रक्षा हेतु न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों ने वृक्षारोपण किया। परिसर में । पर्यावरण की रक्षा हेतु सोमवार को न्यायालय परिसर में न्यायाधीशों ने वृक्षारोपण किया। परिसर में छायादार फलदार वृक्ष समेत कई वृक्ष लगाये। इस मौके प्रथम अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश भूपेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि भारत को साफ सुथरा एवं हरा भरा बनाने के लिए वृक्षारोपण अनिवार्य है। साथ ही बिगड़ते पर्यावरण संतुलन एवं प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए भी बड़े पैमाने पर वृक्ष लगाये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्षों की कटाई पर पूरी तरह रोक लगे और वृक्ष काटने वालों के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वरिष्ठ न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजकुमार मीणा ने कहा कि भूकंप, बाढ़, कम बारिश एवं अत्यधिक गर्मी से बचाव के लिए वृक्षों का लगाया जाना प्रत्येक भारतीय नागरिक का कर्तव्य है।
सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट साधना सिंह ने कहा कि हाल में आए भयंकर भूकंप के बाद पर्यावरणविद अब मानने लगे हैं कि भारत में हरे-भरे वृक्षों का लगाया जाना और पूर्व से लगे वृक्षों की रक्षा करना अनिवार्य हो गया है। वृक्षारोपण से सौंदर्यीकरण में भी सहायता मिली कहा कि वृक्षारोपण से वन्य जीवों की भी सुरक्षा होती है। वन्य जीव पर्यावरण को संतुलित बनाने में काफी मददगार होते हैं।व पर्यावरण का निर्माण जंगल पहाड़ एवं नदी से होता है। इन तीनों के साथ छेड़छाड़ करने से ही लोगों को प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। न्यायाधीशों ने लोगों से अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की। अलावा कई छायादार एवं पुष्पदार वृक्ष न्यायालय में लगाने के लिए मुहैया कराया गया था। मौके पर अधिवक्तागण समेत नाजिर विनोद टेलर सहित कई न्यायिक कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।