बयाना में न्यायिक अधिकारियो-कर्मचारियो व वकीलो ने लगवाये कोरोना वैक्सीन के टीके
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) कोरोना वैक्सीन लगाने के दूसरे चरण के तहत गुरूवार को बयाना के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में न्यायिक अधिकारी व कर्मचारियो सहित वकीलो एवं राजस्व कर्मियो ने भी कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये। और आमजन को भी यह टीके लगवाने के लिऐ प्रेरित किया। इस दिन नगर पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने भी यह टीके लगवाते हुऐ अन्य लोगो को भी कोरोना महामारी से बचाव के लिऐ यह बैक्सीन लगवाने का आव्हान किया। गुरूवार को कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगो की काफी भीडभाड रही। चिकित्सालय में व्यवस्थाऐ संभालने के लिऐ ब्लाॅकं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0धर्मेन्द्रसिहं,चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डा0जोगेन्द्रसिहं, चिकित्सा अधिकारी डा0निर्भयसिहं मौके पर ही मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार दिन से चल रहे विशेष टीकाकरण अभियान के पहले दिन बयाना सहित झीलकावाडा सिघांडा के अस्पतालो में कुल 510 दूसरे दिन 790 लोगो को यह टीके लगाये गये। तथा बुधवार व गुरूवार को बयाना के अस्पताल में 430 लोगो को यह टीके लगाये गऐ। वहीं शुक्रबार को उपखण्ड के गांव कलसाडा व कपूरा मलूका के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में यह टीके लगाये जाऐगें।