कैथवाड़ा पुलिस की कार्यवाही, अवैध देसी कट्टा 315 व दो जिन्दा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार
कैथवाड़ा (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेंद्र कुमार बिश्नोई आईपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वुगलाल मीणा आईपीएस अधिकारी व मदन लाल जैफ के सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ एंव अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज कैथवाडा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया । कैथवाडा थाना अधिकारी राम नरेश मीणा ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति नीमला बस स्टैंड से कैथवाडा की तरफ पैदल आ रहा है जिसके पास अवैध हथियार है इस पर थाना कैथवाडा टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए कैथवाडा से डींग जाने वाले रास्ते पर दोपहर करीब 2:50pm पर नाकाबंदी लगा दी।नाकाबंदी के दौरान एक युवक पुलिस जाब्ता को देख भागने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मुश्किल से घेरा देकर पकड़ लिया। भागने वाले युवक की तलाशी करने पर उसके पास एक कट्टा 315 बोर व दो कारतूस जिंदा 315 पाऐ गए। पुलिस पूछताछ में उस युवक ने अपना नाम व पता अल्ताफ पुत्र सहीद अहमद जाति मेव उम्र 26 साल निवासी पालडी थाना कामां बताया ।। मुलजिम अल्ताफ के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा नंबर 120/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर कार्रवाई की गई।।