दुर्दशा पर आंसू बहाता कामां का कबीर कुंड
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामा कस्बे के वार्ड नंबर 11 में तेली पाडा मोहल्ले में स्थित प्राचीन व धार्मिक महत्व का कबीर कुंड नगर पालिका व प्रशासन की लापरवाही के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू आंसू बहा रहा है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है| यह कुंड अतिक्रमण के कारण धीरे-धीरे अब अपना अस्तित्व खोता नजर आ रहा है|
मोहल्ले वासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में स्थित प्राचीन व कबीर कुंड का बहुत ही धार्मिक महत्व है पंचकोसी परिक्रमा का भी यहां आगमन होता है धार्मिक ग्रंथों में भी कबीर कुंड के महत्व का वर्णन है लेकिन ना तो नगरपालिका ना ही प्रशासन इस कबीर कुंड की सुध ले रहा है धार्मिक महत्व के इस कुंड में गंदा पानी जमा हुआ है और दिनों दिन लोग अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे कबीर कुंड का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है
मोहल्ले वासियों ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कि कबीर कुंड को अतिक्रमण मुक्त करा कर बाउंड्री वाल कराकर उसका सौंदर्यीकरण कराया जाए वही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल का कहना है कि राजस्व रिकॉर्ड में यह भूमि कबीर कुंड के नाम से दर्ज है जल्द ही इसका तकमीना तैयार कर इसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा और अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा|