कामवन जीव सेवा समिति ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान) नगर पालिका को पुराने भवन से कस्बे से दो किलोमीटर दूर विमलकुंड स्थित यात्री विश्राम गृह पर कब्जा कर छुट्टी वाले दिन रातों रात शिफ्ट करने के विरोध में ने कस्बे वासियों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा कामवन जीव सेवा समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया|
मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कामवन जीव सेवा समिति के सदस्य ने बताया कि नगर पालिका के पुराने भवन से जिस तरह रातों-रात चोरी-छिपे कस्बे से दो किलोमीटर दूर शिफ्ट किया गया है यह जन भावनाओं के खिलाफ है पर्यटन विभाग के विश्राम गृह में कब्जा कर नगरपालिका कार्यालय संचालित होने पर अब बृज यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है धर्म प्रेमी लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं नगरपालिका कार्यालय कस्बा से दूर जाने से सरकार की जनकल्याणकारी योजना के लाभार्थी वृद्ध महिला पुरुषों दिव्यांग जनों को आने जाने में परेशानी होगी इन सभी की सुविधाओं के लिहाज से पुराने भवन में ही नगरपालिका कार्यालय संचालित होना चाहिए ज्ञापन देने वालों में निरंजन शर्मा, रोहित गर्ग, विष्णु, विष्णु,सुमित, अजय, संजय ,सर्वेश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे|