करणी सेना ने मनाया मारवाड़ के भीष्म पिता दुर्गादास राठौड़ का जन्मोत्सव
अलवर
मारवाड़ के भीष्म पितामह कहे जाने वाले *वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जी की 382 वीं जयंती* के उपलक्ष में करणी सेना अलवर द्वारा उनका जन्मोत्सव शहर कार्यालय जहाज साहब की हवेली महल चौक अलवर में पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सादगी पूर्ण तरीके से बनाया गया।
प्रमुख वक्ताओं ने कार्यक्रम में वीर दुर्गादास राठौड़ जी की जीवनी पर प्रकाश डाला कि किस प्रकार महाराजा जसवंत सिंह जी की मृत्यु के पश्चात दुर्गादास राठौड़ जी ने औरंगजेब से मारवाड़ राज्य की रक्षा की एवं महाराजा अजीत सिंह राठौड़ जी को राजकाज में मार्गदर्शन दिया करते थे उनकी बातों से प्रेरित होकर सभी करणी सैनिकों ने उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करने का प्रण लिया।
शहर प्रभारी एवं जिला महासचिव भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जन्मोत्सव कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष हितेन्द्र सिंह राठौड़, मुकेश सिंह कछवाहा, शहर महासचिव कमल सिंह गहलोत, शहर महामंत्री जितेंद्र सिंह कछवाहा, शहर संयुक्त सचिव स्वरूप सिंह पवार, वार्ड 13 उपाध्यक्ष अर्पण सिंह राठौड़, धर्मेन्द्र सिंह नरूका, भूपेन्द्र सिंह आदि करणी सैनिकों ने उपस्थित होकर वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौड़ जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
भूपेंद्र सिंह राठौड़
शहर प्रभारी एवं
जिला महासचिव
करणी सेना अलवर, राजस्थान